Bhandara News: भंडारा के किसानों को 4 माह से धान की बकाया राशि का इंतजार

भंडारा के किसानों को 4 माह से धान की बकाया राशि का इंतजार
शिवसेना (उबाठा) ने की तत्काल राशि और बोनस देने की मांग

Bhandara News ग्रीष्मकालीन धान बेचकर चार महीने बीत गए। लेकिन किसानों को अभी तक रुपए नहीं मिल रहे है। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने ज्ञापन के माध्यम से मांग कर किसानों के धान के रुपए और बोनस तत्काल देने की मांग की गई। इसे लेकर जिलाधिकारी कार्यालय में शिवसेना उबाठा के जिला प्रमुख संजय रेहपाडे के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया। जिले के धान उत्पादक किसानों ने ग्रीष्मकालीन धान अलग-अलग धान खरीदी केंद्रों पर बेचा हैं। राज्य सरकार ने जिले के 200 से अधिक धान खरीदी केंद्रों से लगभग 19 लाख क्विंटल धान खरीदा है।

सरकार को किसानों के धान और घोषित बोनस के लगभग 425 करोड़ देने थे। लेकिन राज्य सरकार ने अब तक जिला विपणन विभाग के माध्यम से किसानों को केवल 235 करोड़ रुपये दिए हैं। पिछले चार से पांच महीनों पहले खरीदे गए धान के लगभग 200 करोड़ रुपये से अधिक बकाया है। इससे जिले के किसान पूरी तरह से मुश्किल आ गए हैं। वर्तमान मौसम में अच्छी धान की उपज प्राप्त करने के लिए रासायनिक खाद और दवाइयों के लिए रुपयों की आवश्यकता है। लेकिन किसान सरकार की नीति के कारण हताश हो गए हैं। शिवसेना उबाठा ने आरोप लगाया कि एक तरफ़ राज्य सरकार ज़रूरत नहीं होने पर भी अपने विज्ञापनों पर हज़ारों करोड़ रुपए खर्च करती है। लेकिन किसानों का बकाया भुगतान करने के लिए उनके पास पैसे नहीं है।

शिवसेना जिला प्रमुख संजय रेहपाड़े, उपजिला प्रमुख किशोर तलमले, पवनी तहसील प्रमुख होमराज उपरीकर, शहर प्रमुख राकेश आग्रे, नीलेश चामट, प्रशांत वैद्य, संदीप गभने, कुंदन चौधरी, सुशील बावने, श्यामदेव हटवार, हरीश लांजेवार, जितेंद्र अहिरवार, सचिन थोटे आदि शिवसेना पदाधिकारियों ने बकाया धान और बोनस की राशि दशहरे से पहले उनके खातों में जमा करने की मांग की है।

Created On :   23 Sept 2025 4:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story