Bhandara News: भंडारा में पायलट प्रणाली से 120 मकानों का हुआ ड्रोन से सर्वेक्षण

भंडारा में पायलट प्रणाली से 120 मकानों का हुआ ड्रोन से सर्वेक्षण
  • भंडारा के साथ पिंगलाई, गणेशपुर, केसलवाड़ा में भी सर्वेक्षण होगा
  • 16 हजार 400 घरों का सर्वेक्षण करने के निर्देश

‌Bhandara News नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत कुल 16 हजार 400 घरों का सर्वेक्षण करने के निर्देश मिलते ही काम शुरू हो गया है। नगर परिषद ने पायलट आधार पर वार्ड क्रमांक 2 से 5 के साथ-साथ वार्ड क्रमांक 15 और 16 में 120 घरों का ड्रोन सर्वेक्षण किया। इस दौरान विधायक नरेंद्र भोंडेकर स्वयं उपस्थित रहे और सर्वेक्षण की समीक्षा की। इस पायलट सर्वेक्षण के बाद शहर के अन्य हिस्सों का मुख्य सर्वेक्षण अगले सप्ताह शुरू किया जाएगा। ऐसी जानकारी नगर परिषद के मुख्याधिकारी करण कुमार ने दी।

112 साल बाद भी भंडारा शहर के सर्वेक्षण का सवाल अभी भी बना हुआ था। विधायक नरेंद्र भोंडेकर ने इस मुद्दे पर चर्चा की और उनके ध्यान में आया कि शहर के नागरिकों का सर्वेक्षण करना ज़रूरी है। यह काम केवल तीन करोड़ 40 लाख रुपये की निधि से किया जा रहा है। जिस पर उन्होंने नगर परिषद को एक करोड़ रुपए देकर सर्वेक्षण शुरू करने का निर्देश दिया। इस निर्देश पर नगर परिषद ने तुरंत प्रस्ताव पेश कर निधि मंजूर कर काम शुरू कर दिया। इसके तहत पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शहर के वार्ड क्रमांक 2 से 5 और वार्ड 15 व 16 का सर्वेक्षण कर 120 घरों का पंजीकरण किया। पिछले कई वर्षों से लटके सर्वेक्षण के मुद्दे पूरा होने पर नागरिकों में खुशी का माहौल है।

विधायक भोंडेकर का आभार जताया जा रहा है। भंडारा नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत वर्ष 1912 में सर्वेक्षण किया गया था। ब्रिटिश काल में हुए सर्वेक्षण के बाद इस क्षेत्र का सर्वेक्षण नहीं होने से नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत 16 हजार 400 परिवार सीमा से बाहर हैं। जिसके कारण आज भी उपरोक्त सभी नागरिक अतिक्रमणकारी कहलाते हैं। इस प्रकार विधायक नरेंद्र भोंडेकर ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेकर सर्वेक्षण शुरू करने के निर्देश दिए थे। इसमें भंडारा नगर परिषद की सीमा के भीतर पिंगलाई में 3200, गणेशपुर में 5000, केसलवाड़ा में 1200 और भंडारा खास में 7000 सहित कुल 16400 घरों का नगर सर्वेक्षण किया जाना है। विधायक भोंडेकर के निर्देश के बाद शहर में नगर सर्वेक्षण शुरू हो गया है। जल्द ही यह सर्वेक्षण पूरा हो जाएगा और 16 हजार 400 परिवारों को उनके हक के घर के दस्तावेज मिल सकेंगे।


Created On :   18 Sept 2025 3:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story