- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- ओबीसी आरक्षण में घुसपैठ बर्दाश्त...
Bhandara News: ओबीसी आरक्षण में घुसपैठ बर्दाश्त नहीं करेंगे , जताया विरोध

- ओबीसी समाज ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
- पदाधिकारियों ने तहसील कार्यालय पर मोर्चा निकाला
Bhandara News ओबीसी समाज के आरक्षण में होने वाले "फर्जी' घुसपैठ के खिलाफ ओबीसी समाज ने मोर्चा खोल दिया है। ओबीसी समाज बंधुओं ने 15 सितंबर को तहसीलदार प्राजक्ता बुरांडे के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर हैदराबाद गजेटियर संबंधी सरकार के फैसले को रद्द करने की मांग की है।
जनसंख्या के अनुपात में ओबीसी के लिए कोई आरक्षण नहीं है। ओबीसी आरक्षण की सीमा बढ़ाने की आवश्यकता है। सरकार ने मराठा आंदोलन के पश्चात फैसला लेकर मराठा समुदाय को ओबीसी में शामिल करने का रास्ता साफ कर दिया है। यह ओबीसी समाज के साथ अन्याय है। यह अन्याय कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यह चेतावनी देते हुए मोहाड़ी तहसील में कुनबी समाज संगठन के पदाधिकारियों ने तहसील कार्यालय पर मोर्चा निकाला। सरकार का यह फैसला पूरी तरह से अन्यायपूर्ण, गैरकानूनी और असंवैधानिक है। इस फैसले से ओबीसी समुदाय की 400 से ज्यादा जातियों के अधिकार प्रभावित होंगे। ऐसे में कुनबी समाज संगठन की ओर से अन्याय बर्दाश्त ना करने की चेतावनी तहसीलदार प्राजक्ता बुरांडे को ज्ञापन सौंपकर दी गई।
ज्ञापन सौंपते समय संगठन के अध्यक्ष डॉ. आशीष मते, उपाध्यक्ष राधेश्याम गाढ़वे, लोकेश सार्वे, सचिव मोरेश्वर सार्वे, जि.प. सदस्य देवेन्द्र इलमे, राजू बांते, शुभम सिंगनजुड़े, राजू मते, सोनू बोंद्रे, ईश्वर मते, पराग अगाशे, भूपेन्द्र नागफासे, सुरेश शेंडे, एकनाथ शेंडे, शुभम धूमनखेड़े, धीरेंद्र चावले, प्रणय रेहपाड़े, राजू भोयर, अशोक धूमनखेड़े, कैलास चावले, लीलाधर ढेंगे, राजेश लोंदासे, दिलीप ढेंगे और कुनबी समाज संगठन के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Created On :   17 Sept 2025 3:05 PM IST