Bhandara News: 17 अक्टूबर तक मतदाता सूची को लेकर आपत्ति दर्ज करवा सकेंगे नागरिक

17 अक्टूबर तक मतदाता सूची को लेकर आपत्ति दर्ज करवा सकेंगे नागरिक
अंतिम दिन बढ़ाई गई तिथि

‌Bhandara News नगर परिषद क्षेत्र में मतदाता सूची पर आपत्तिया व सुझाव मांगी गई थीं। इसकी अंतिम तिथि सोमवार 13 अक्टूबर तक थी, लेकिन अंतिम दिन इसकी अवधि 17 अक्टूबर तक की गई। इसके पहले अलग-अलग राजनीतिक दलों तथा नागरिकों ने शहर की मतदार सूची को लेकर आपत्तियां दर्ज की थी। लेकिन सूचना व आपत्तियां लगातार आ रही है।

भंडारा शहर समेत चार नगर परिषदों के चुनाव का बिगुल कभी भी बज सकता है। प्रशासन चुनाव की तैयारियों में जुट चुका है। इसके पहले राज्य के चुनाव विभाग 30 सितंबर को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की थी। इसमें अंशता बदलाव किया गया है। अब नागरिक मतदाता सूची पर आपत्तियां व सूचना 17 अक्टबर तक दर्ज कर सकेंगे। प्रभाग अनुसार अंतिम मतदाता सूची 31 अक्टूबर को प्रसिद्ध की जाएगी।

7 नवंबर को मतदान केंद्र के अनुसार मतदाता सूची जारी की जाएगी। अभी भी प्रति दिन राजनीतिक दल तथा नागरिकों द्वारा मतदाता सूची पर आपत्तियां दर्ज की जा रही है। राजनीतिक दलों के अनुसार के अनुसार प्रभाग रचना व सीमांकन के बाद मतदार सूची में कई तरह की खामिया है। कई मतदारों के प्रभाग बदल गए गए है। साथ ही कई नागरिकों के नाम मतदार सूची में नहीं है। ऐसे में इसकी जांच की मांग होने लगी है। अंतिम मतदार सूची प्रकाशित करने के पहले सारी आपत्तियां व सूचना स्विकार करने की मांग होने लगी है।


Created On :   14 Oct 2025 4:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story