Bhandara News: तीन नगर परिषदों में होगा महिलाराज , इच्छुक पुरुष उम्मीदवारों में नाराजगी

तीन नगर परिषदों में होगा महिलाराज , इच्छुक पुरुष उम्मीदवारों में नाराजगी
भंडारा, पवनी व साकोली का नगराध्यक्ष पद महिला खुला वर्ग के लिए आरक्षित , तुमसर में नगराध्यक्ष पद ओबीसी के लिए आरक्षित

Bhandara News नगर विकास राज्यमंत्री माधुरी मिसाल द्वारा सोमवार 6 अक्टूबर को नगराध्यक्ष पद के लिए निकाले गए आरक्षण से कई लोगों की आशाओं पर पानी फिर गया। जबकि अनेकों को चुनाव में खड़ा होने का मौका मिला। जिले की भंडारा, पवनी व साकोली नगर परिषद के नगराध्यक्ष पद पर खुले वर्ग की महिला विराजमान होगी। इसी तरह से तुमसर नगर परिषद का नगराध्यक्ष पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से होगा। नगर परिषद चुनावों का बिगुल कभी भी बज सकता है। इसी कड़ी में जिले की चार नगर परिषद के नगराध्यक्ष का आरक्षण निकाला गया। जिसमें भंडारा, पवनी व साकोली में खुले वर्ग से महिला यानी कोई भी वर्ग की महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ने का मौका दिया गया। इससे इन तीनों स्थानों पर पुरुष उम्मीदवारों की चुनाव लड़ने की आस खत्म हो गई।

नगर परिषदों का कार्यकाल वर्ष 2022 में खत्म हो चुका है। तबसे अब तक इच्छुक उम्मीदवार प्रत्येक माध्यम से जनसंपर्क बढ़ाने पर जोर दे रहे थे। तीनों स्थानों पर महिला उम्मीदवारों को ही मौका मिलेगा। इससे राजनीतिक समीकरण भी एक पल में बदल गए। खुले वर्ग की महिला आरक्षित होने से चुनाव लड़ने वालों की संख्या बढ़ेगी। पार्टी की टिकट के लिए दावेदार भी बढ़ेंगे। इसी के साथ निर्दलीय उम्मीदवार अपना भाग्य आजमाएंगे। बता दें कि वर्ष 2016 के बाद जिले में नगर परिषद के चुनाव होंगे। ऐसे में लंबे समय के बाद जब नगराध्यक्ष पद के लिए आरक्षण निकला तो तीन जगह पर महिलाओं को मौका दिया जा रहा है।

तीनों नप का पद खुले वर्ग की महिला के लिए आरक्षित : जिले की लाखनी, लाखांदुर तथा मोहाड़ी नगरपंचायतों में आने वाले दिनों में महिला राज चलेगा। इन तीनों नगरपंचायतों में नगराध्यक्ष का पद खुले वर्ग की महिला के लिए आरक्षित हो गया है। हालांकि तीनों नगर पंचायत का लगभग डेढ़ वर्ष का कार्यकाल बाकी है।

इच्छुक उम्मीदवार गृहलक्ष्मी को दे सकते हैं मौका : चुनाव लड़ने के पुरुष इच्छूक उम्मीदवार अब अपने घर से गृहलक्ष्मी को चुनाव मैदान में उतार सकते है। चुनाव में भाग्य आजमाने का यह एकमात्र विकल्प अनेक नेताओं के सामने बचा है। कोण क्या रणनीति खेलता है यह कुछ समय में स्पष्ट हो जाएगा।

तुमसर से ओबीसी महिला या पुरुष, दोनों लड़ सकेंगे चुनाव :तुमसर (भंडारा) नगर परिषद के सामान्य चुनाव के लिए नगराध्यक्ष पद का आरक्षण घोषित किया गया। इसमें तुमसर नगर परिषद का नगराध्यक्ष पद नागरिकों पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए आरक्षित हो गया है। ओबीसी वर्ग के महिला तथा पुरुष यह चुनाव लड़ सकेंगे। जिससे इच्छुक उम्मीदवारों का रास्ता साफ हो गया है, जबकि अन्य वर्ग के इच्छुकों को निराशा का सामना करना पड़ा। इससे राजनीतिक समीकरण भी बदलेंगे। बागियों की संख्या भी बढ़ने वाली है।

नगर परिषद का कार्यकाल खत्म हुए तीन साल बीत गए। सोमवार 6 अक्टूबर को नगर परिषद चुनाव के नगराध्यक्ष पद का आरक्षण घोषित हो गया है। दिवाली के आसपास कभी भी चुनाव की घोषणा होगी। इच्छुक उम्मीदवार पहले से ही कमर कस रहे थे। आरक्षण घोषित होते ही रास्ता साफ हो गया है। छह राष्ट्रीय दलों के उम्मीदवार चुनाव की तैयारी कर रहे है। राजनीतिक पार्टियों में गठबंधन हुआ तो बगावत भी बढ़ेगी। सभी राष्ट्रीय दल सक्रिय हैं। अभी से बैनर बाजी तेज हो गई।

पूर्व नगराध्यक्ष भी होंगे दावेदार :नगराध्यक्ष का आरक्षण में ओबीसी वर्ग का होने से पूर्व नगराध्य भी अपनी उम्मीदवारी के लिए ताल ठोक रहे हैं। कुछ ने तो तैयारी भी शुरू कर दी है। लेकिन क्या पार्टी उन्हें दोबारा मौका देगी, यह भी एक सवाल सामने आ रहा है। नए चेहरे भी टिकट की सूची में है।

नगर परिषद / नगर पंचायत वर्ग

तुमसर - नागरिकों का पिछड़ा वर्ग (ओबीसी)

भंडारा - खुला वर्ग (महिला)

पवनी - खुला वर्ग (महिला)

साकोली - खुला वर्ग (महिला)

लाखनी - खुला वर्ग (महिला)

लाखांदुर - खुला वर्ग (महिला)

मोहाडी - खुला वर्ग (महिला)

Created On :   7 Oct 2025 1:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story