‌Bhandara News: वैनगंगा खतरे के निशान से केवल एक मीटर नीचे, अलर्ट जारी

वैनगंगा खतरे के निशान से केवल एक मीटर नीचे, अलर्ट जारी
किसानों की मेहनत पर बारिश ने फेरा पानी

Bhandara News मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक भंडारा शहर समेत जिलेभर में शुक्रवार को तेज हवाएं और बिजली की कड़कड़ाहट के साथ जोरदार बारिश हुई। इस बीच तुमसर तहसील के सोदेपुर गांव में दोपहर 2 बजे के दौरान खेत में गाज गिरने से एक किसान की मृत्यु होने की जानकारी मिली है। इधर, लगातार बारिश के चलते जिले में छोटे-बड़े सभी जलाशयों का जलस्तर बढ़ गया है। वर्तमान में वैनगंगा नदी का जलस्तर 244.13 है, जो खतरे के निशान से केवल एक मीटर नीचे है। ऐसे में जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर सभी नागरिकों से आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की है।

पिछले कुछ दिनों से जिले में िनरंतर हो रही तेज बारिश ने किसानों के तीन महीनों से दिन-रात कड़े परिश्रम कर उगायी धान की फसल को चौपट कर उन्हें संकट में डाल दिया है। हल्के प्रजाति के धान आठ से दस दिनों में कटाई के लिए तैयार हो जाएंगे, इस आस में बैठे किसानों की उम्मीदों पर बारिश ने पानी फेर दिया है। अधिकांश स्थानों पर धान की फसल जमींदोज हुई है, जिससे किसान परेशान है। ऐसे ही बारिश होती रही तो किसानों को ऐन दिवाली के मौके पर निराशा में रहना पड़ेगा। संपूर्ण राज्य की तरह जिले में भी बारिश कहर बनकर बसर रही हंै। सर्वाधिक पानी की आवश्यकता वाली धान की फसलों के लिए भी बारिश का पानी ज्यादा हो रहा हंै।

दूसरे दिन संपूर्ण जिले में जमकर बारिश हुई : कई बार बादल छाएं रहने से किसानों की चिंता बढ़ गई है। बादलों से फसलों पर बीमारियां फैलने का भय रहता है। वहीं तेज हवाओं के साथ होने वाली बारिश से परिपक्व हुआ धान जमीन पर लेट सकता है। इन सबके चलते किसानों में फसलों को जीवित रखने की चुनौती बनीं हुई है। बारिश होती रही तो किसान नुकसान में आ जाऐंगे। किसान संगठनाओं ने अभी से शासन से नुकसान भरपाई की मांग करनी शुरू की है।

Created On :   27 Sept 2025 3:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story