Bhandara News: कोतवालों की हड़ताल नागरिकों के अटके काम, तहसील कार्यालय के चक्कर काट-काटकर परेशान

कोतवालों की हड़ताल नागरिकों के अटके काम, तहसील कार्यालय के चक्कर काट-काटकर परेशान
  • जिले के 141 कोतवाल नागपुर में कर रहे हैं हड़ताल
  • राजस्व विभाग का कामकाज प्रभावित

Bhandara News कोतवालों की हड़ताल से अब आमजन के कार्य प्रभावित होने लगे हैं। 12 सितंबर से कोतवाल काम नहीं कर रहे, इससे तहसील कार्यालयों तक कामकाज बेपटरी हो गया है। बता दें कि, राज्य में चतुर्थ श्रेणी का दर्जा देने की मांग को लेकर कोतवालों का कामबंद आंदोलन के साथ ही नागपुर के संविधान चौक में कोतवालों की बेमियादी हड़ताल शुरू है। जिसमें भंडारा जिले के 141 कोतवालों का काम बंद आंदोलन में सहभाग होने के कारण राजस्व विभाग की पटवारी साजे के स्तर के काम प्रभावित हो रहे है। फिलहाल जिले में सेवा पखवाड़े से लेकर लक्ष्मी मुक्ति योजना जैसे अभियान शुरू है। ऐसे अभियान के क्रियान्वयन को लेकर तहसील स्तर पर पटवारियों एवं नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

भंडारा जिले में 11 सितंबर से कोतवालों का 1 दिवसीय कामबंद आंदोलन हुआ। उसके पश्चात 12 सितंबर से लेकर कोतवालों का बेमियादी कामबंद आंदोलन एवं नागपुर के संविधान चौक में हड़ताल शुरू है। अपनी मांगों को लेकर कोतवालों ने राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले को ज्ञापन सौंपा है। किंतु प्रशासन उचित संज्ञान नहीं ले रहा है। जिससे नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

जिले में कोतवालों के 64 पद रिक्त : जिले में कुल 205 पद कोतवालों के है उसमें से 64 पद रिक्त है। उसमें भी कोतवालों को सातबारा से लेकर पगडंडी मार्ग, ग्रामीणों के खेती के गुट से लेकर सभी छोटी-छोटी बातों की जानकारी होती हैं। ऐसे में सेवा पखवाड़ा एवं लक्ष्मी मुक्ति योजना से लेकर चल रहे काम कुछ मात्रा में प्रभावित हो रहे है।

कोतवाल नहीं होने से बढ़ी परेशान : पटवारी कार्यालय में ग्रामीण नागरिक रोज जाते हंै। पटवारी से ज्यादा बातें कोतवालों को ज्ञात होती है। ऐसे में कोतवाल नहीं होने से पटवारियों को भी काम करने में दिक्कते आ रही हंै। साथ ही हम जैसे किसान परेशान हो रहे हैं। - तेजराम सेलोकर, नागरिक कोंढी, ग्रामपंचायत

प्रशासन सेवा सुचारू करने के लिए कर रहा प्रयास : यह आंदोलन राज्य स्तर पर है। कोतवालों द्वारा 8 सितंबर को दिया गया ज्ञापन वरिष्ठों को भेजा गया है। सेवा पखवाड़े से लेकर लक्ष्मी मुक्ति योजना जैसे अभियान प्रभावित ना हो इसलिए प्रशासन प्रयासरत है। - सावन कुमार, जिलाधिकारी भंडारा


Created On :   20 Sept 2025 5:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story