- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- भंडारा में देह व्यापार के अड्डे पर...
Bhandara News: भंडारा में देह व्यापार के अड्डे पर पुलिस ने मारा छापा, दो आरोपी गिरफ्तार

- नकली ग्राहक भेजकर सूचना की पुष्टि की
- निर्माणाधीन इमारत में चला रहे थे धंधा
Bhandara News तुमसर तहसील के मेहगांव में निर्माणाधीन इमारत में चल रहे देहव्यापार अड्डे पर आतंकवाद निरोधक शाखा की टीम ने छापा मारकर कार्रवाई की। गुरुवार 18 सितंबर को की गई कार्रवाई में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। इस घटना के प्रकाश में आते ही परिसर में अलग अलग चर्चाएं शुरू है।
आतंकवाद निरोधक शाखा की टीम ने तुमसर तहसील के मेहगांव चल रहे एक बड़े देहव्यापार अड्डे का भंडाफोड़ किया है। गोबरवाही पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक शरद शेवाले को इस कार्रवाई के लिए विशेष पुलिस अधिकारी के रुप में नियुक्त किया गया था। आंबेडकर वार्ड तुमसर निवासी वैभव अनिरुद्ध बोरकर (40) और शिवाजी वार्ड तुमसर निवासी भारत सुखदेव कोल्हाडकर (36) मेहेगांव में एक निर्माणाधीन मकान में देहव्यापार अड्डा चला रहे थे। दोनों आर्थिक लाभ के लिए महिलाओं को इस धंधे में फंसा रहे थे। सूचना की पुष्टि के बाद तुमसर उपविभागीय पुलिस अधिकारी मयंक माधव के आदेश पर छापा मार कार्रवाई का नियोजन किया गया। टीम ने एक नकली ग्राहक भेजकर इस सूचना की पुष्टि की।
नकली ग्राहक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आरोपी वैभव बोरकर और भारत कोल्हाडकर महिलाओं की आपूर्ति कर रहे थे और ग्राहकों से पैसे ले रहे थे। सबूतों की पुष्टि के बाद पुलिस टीम ने मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में मकान पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान पुलिस ने देहव्यापार में इस्तेमाल होने वाली सामग्री और नकदी जब्त की। इस अड्डे पर एक महिला को भी बचाया गया। महिला द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, वह भारत कोल्हाडकर के कहने पर यहा आ रही थी। ग्राहकों से मिले पैसों का कुछ हिस्सा उसे दे रही थी। इस कार्रवाई के बाद, आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम, 1956 की धारा 3, 4, 5 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Created On :   19 Sept 2025 3:45 PM IST















