Bhandara News: भंडारा जिले की सुरक्षा व्यवस्था होगी और चाक-चौबंद , पुलिस खरीदेगी तीन निगरानी ड्रोन

भंडारा जिले की सुरक्षा व्यवस्था होगी और चाक-चौबंद , पुलिस खरीदेगी तीन निगरानी ड्रोन
  • जिला पुलिस ने गृह विभाग को भिजवाया प्रस्ताव
  • अलग-अलग कामों में होगा इस्तेमाल

Bhandara News कानून और सुव्यवस्था बनाएं रखने के लिए जिला पुलिस दल अब अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग करने वाला है। जिला पुलिस दल ने तीन ड्रोन खरीदी करने का प्रस्ताव वरिष्ठ स्तर पर गृह विभाग को भेजा है। लगभग दो माह के भीतर इसे मंजूरी मिलकर ड्रोन खरीदी प्रक्रिया पूर्ण होगी। इसे तीन करोड़ रुपए का खर्च आने की संभावना व्यक्त की जा रही है। एआय तकनीक से जुड़े इस ड्रोन का उपयोग कई स्थानों पर होगा। इससे अपराध रोकने में सहायता मिलेगी ऐसी उम्मीद जतायी जा रही है।

भंडारा जिले से जुड़े अन्य जिलों में अलग-अलग कारणों से पहले ही पुलिस विभाग ने ड्रोन का उपयोग कर निगरानी शुरू की है। गड़चिरोली और चंद्रपुर जिले में ड्रोन के जरिए पुलिस समय-समय पर निगरानी करती है। बंदोबस्त दौरान कई ऐसे मौके होते है जब पुलिस को वीडियोग्राफी करनी पड़ती है। वर्तमान में पुलिस वीडियो कैमरों से यह काम पूरा करती है। लेकिन हजारों की भीड़ में सटीक वीडियोग्राफी करना जमीनस्तर के कैमरों से संभव नहीं हो पाता।

गणेशोत्सव, नेताओं की रैलियां, चुनाव सभाओं के समय ड्रोन से निगरानी करने पर पुलिस प्रशासन का काम आसान हो जाता है। हालांकि शहर में हुए गणेशोत्सव दौरान सड़कों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। ऐसे में असामाजिक तत्वों द्वारा अनहोनी को अंजाम देने का डर बना रहता है। अपराधों को रोकने के लिए पुलिस विभाग ने एआई से जुड़े ड्रोन कैमरों का उपयोग करने की तैयारी की है। लगभग तीन करोड़ की लागत से तीन ड्रोन खरीदे जाऐंगे। इसका लाभ संपूर्ण जिले की सुरक्षा व्यवस्था के लिए किया जाएगा।

पेपर वर्क घटाने पर जोर : वर्तमान में शासन के सभी विभागों में अत्याधुनिक मशीनों का उपयोग कर काम को गति देने पर जोर दिया जा रहा है। पुलिस विभाग भी अपने सभी कागजी कामों को कम्यूटर के जरिए करने के लिए तैयारी कर रहा है। एफआईआर दर्ज होने ही शिकायतकर्ता को मैसेज जाएगा। पोस्ट व कूरियर से दस्तावेज भेजने की प्रक्रिया बंद होगी। कम्यूटर के जरिए शिकायतों को ट्रैक किया जा सकेगा।


Created On :   12 Sept 2025 3:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story