- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- साकोली-सेंदुरवाफा नगर परिषद की नई...
Bhandara News: साकोली-सेंदुरवाफा नगर परिषद की नई वार्ड संरचना तय , पार्षदों की संख्या 17 से बढ़कर 20 हुई

- नए वार्ड ढांचे ने कई लोगों का राजनीतिक गणित बदल दिया
- वार्ड संरचना तय, आपत्ति दर्ज कराने की समय सीमा खत्म
Bhandara News सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के पश्चात राज्य में नगर परिषद चुनाव की प्रक्रिया आखिरकार गति पकड़ने लगी है। जिसके अनुसार, साकोली-सेंदुरवाफा नगर परिषद की नई वार्ड संरचना तय हो गई है और नागरिकों द्वारा आपत्ति दर्ज कराने की समय सीमा समाप्त हो गई है। यह प्रक्रिया जिलाधिकारी कार्यालय के माध्यम से नगर विकास विभाग को भेज दी गई। जिसकी मंजूरी के पश्चात चुनाव का अगला चरण शुरू होगा। नई वार्ड संरचना के अनुसार, अब 8 की जगह 10 वार्ड तय हो गए हैं और पार्षदों की संख्या 17 से बढ़कर 20 हो गई है। दो नए वार्ड और तीन पार्षदों के जुड़ने से इच्छुक उम्मीदवारों में खुशी का माहौल है िकंतु पिछले कुछ वर्षों से पुराने वार्डों पर ही दावा करनेवाले उम्मीदवारों में नाराजगी है।
चुनावी प्रक्रिया के लिए प्रभागनिहाय आवश्यक सीमाएं निश्चित होने के पश्चात नागरिकों को आकर्षित करने के लिए नए प्रयोग शुरू हो गए हैं। नए ढांचे के बाद संभावित उम्मीदवारों का उत्साह देखते ही बन रहा है। कोई सार्वजनिक उत्सवों में भाग लेकर जनता से संवाद कर रहा है तो कोई स्थानीय मुद्दों पर बयान जारी कर अपनी छाप छोड़ रहा है। मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए सोशल मीडिया पर भी प्रचार के प्रयोग शुरू हो गए हैं। नए वार्ड ढांचे ने कई लोगों का राजनीतिक गणित बदल दिया है। हालाकि पुराने वार्डों को लेकर कड़ा रुख अपनाने वाले उम्मीदवार निराश हैं। लेकिन नए चेहरों को मौका मिलने की संभावना है।
प्रभागों के प्रारूप रचना पर आपत्तियां और सुझाव दर्ज करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त तक थी। ज्ञात हो कि, इसमें केवल एक व्यक्ति ने ही आपत्ति दर्ज कराई है। साकोली नगर परिषद के मुख्य अधिकारी मंगेश वासेकर ने नागरिकों से सक्रिय रूप से भाग लेने और समय पर आपत्तियां और सुझाव प्रस्तुत करने का आह्वान किया था। पूरी प्रक्रिया जिलाधिकारी कार्यालय के माध्यम से नगर विकास विभाग को भेज दी गई है। नगर परिषद के कर्मचारियों और मुख्य अधिकारी मंगेश वासेकर की देखरेख में वार्ड संरचना तय की गई है और इसकी जानकारी वेबसाइट पर प्रकाशित कर दी गई है।
प्रभाग निहाय मतदाता 24 हजार 853 : वार्ड क्रमांक 1 में 2 हजार 338 मतदाता है। वार्ड क्रमांक 2 में 2 हजार 448 मतदाता है। वार्ड क्रमांक 3 में 2 हजार 718 मतदाता है। वार्ड क्रमांक 4 में 2 हजार 649 मतदाता, वार्ड क्रमांक 5 में 2 हजार 372 मतदाता, वार्ड क्रमांक 6 में 2 हजार 596 मतदाता है। वार्ड क्रमांक 7 में 2 हजार 416 मतदाताओं की संख्या है। वार्ड क्रमांक 8 में 2 हजार 268 मतदाता, वार्ड क्रमांक 9 में 2 हजार 600 मतदाता,वार्ड क्रमांक 10 में 2 हजार 448 मतदाताओं की संख्या है। ऐसे कुल 24 हजार 853 साकोली नगर परिषद क्षेत्र में है। कुल 24 हजार 853 मतदाता 20 पार्षदों का चुनाव करेंगे। अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद मतदाताओं की संख्या बढ़ने की संभावना है।
Created On :   3 Sept 2025 5:05 PM IST