Bhandara News: पति के साथ रेत लदे टिप्पर का पीछा कर रही एसडीएम का वाहन पलटा

पति के साथ रेत लदे टिप्पर का पीछा कर रही एसडीएम का वाहन पलटा
दोनों को मामूली चोटें

Bhandara News शासकीय वाहन से पति के साथ गश्त पर निकली भंडारा की उपविभागीय अधिकारी (एसडीएम) माधुरी तिखे का वाहन रेत लदे टिप्पर का पीछा करते समय खेत में पलट गया। यह घटना कारधा पुलिस थाने की सीमा में दवड़ीपार से पचखेड़ी श्मशान भूमि मार्ग पर घटित हुई। इसे लेकर उपविभागीय अधिकारी माधुरी विट्ठल तिखे की शिकायत पर टिप्पर क्रमांक एमएच 36 एए 4106 तथा बोलेरो वाहन क्रमांक एमएच 36 एएल 2853 के चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

उपविभागीय अधिकारी तिखे यह शासकीय वाहन क्रमांक एमएच 36 एआर 0578 से पति शाहाबाज शेख (32) के साथ गश्त के लिए निकली। इस दौरान टिप्पर क्रमांक एमएच 36 एए 4106 में रेत लदी दिखी। तिखे ने महाखनिज एप पर पाया कि रेत लदे ट्रक की रायल्टी नहीं है। तिखे ने पति शाहाबाज शेख के साथ मिलकर ट्रक का पीछा किया। इस दौरान बोलेरो वाहन क्रमांक एमएच 36 एएल 2853 के चालक ने दोनों वाहन के बिच अपना वाहन लाया। बार बार ब्रेक लगाकर टिप्पर पकड़ने की कार्रवाई में बाधा डाली। बोलेरो वाहन के चालक ने कट मारी तो उपविभागीय अधिकारी का वाहन खेत में जाकर पलटी हो गया।

जिसमें तिखे व उसका पति मामूली रूप से घायल हुए। जिला अस्पताल में दोनों पर इलाज किया गया। इस दुर्घटना को लेकर की गई पुलिस शिकायत में उपविभागीय अधिकारी की कार्रवाई में बाधा डालकर जान को खतरा निर्माण करने के आरोप में बोलेरो वाहन तथा टिप्पर चालक के खिलाफ धारा 109, 132, 3 (5), 303 (2) भारतीय न्याय संहिता उपधारा 48 जमीन राजस्व कानून, उपधारा 7, 9 पर्यावरण संरक्षण कानून अंतर्गत मामला दर्ज किया है। इस प्रकरण में खबर लिखे जाने तक कोई भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी। सहायक पुलिस निरिक्षक प्रशांत साखरे मामले की जांच कर रहे है।

जानकारी साझा करने में की टालमटोल : इस प्रकरण में पुलिस प्रशासन जानकारी साझा करने में टालमटोल करती दिखी। लंबे समय तक घटना की जानकारी मिडिया को नहीं दी गई। वरिष्ठ अधिकारी के संज्ञान के बाद प्रकरण की जानकारी साझा की गई।


Created On :   10 Oct 2025 4:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story