- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- भंडारा से नागपुर के लिए निकली बस का...
Bhandara News: भंडारा से नागपुर के लिए निकली बस का पहिया हुआ अलग , बाल-बाल बचे यात्री

Bhandara News भंडारा से नागपुर जा रही एसटी बस क्रमांक एमएच 20 जीसी 4114 का सामने का पहिया अचानक निकलकर खेत में घुस गया और कुछ दूरी तक बस सड़क पर घसीटती चली गई, लेकिन चालक ने अपनी सूझबूझ आैर समझदारी से बस को सड़क के किनारे खड़ा किया। इस हादसे से बस में सवार सभी यात्री बाल-बाल बचे । बस खड़ी होने के बाद लोगों की जान पर जान आई। यह हादसा ग्राम वडोदा के पास झुलर मोड पर लगभग 6.45 बजे के दाैरान हुआ। घटना के समय एसटी बस में तकरीबन 40 यात्री सवार थे। घटना के दौरान सभी यात्री सुरक्षित रहे। लेकिन इस घटना से यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े होने लगे हंै।
जानकारी के अनुसार, एसटी बस क्रमांक एमएच 20 जीसी 4114 सुबह 6 बजे भंडारा से नागपुर की दिशा में निकली थी। इस दौरान बस वडोदा के पास झुलर मोड परिसर में पहुंचते ही बस का अचानक सामने का पहिया निकलकर बस सड़क पर घसिटती गई, इससे यात्रियों में कुछ समय के लिए भय का माहौल रहा। इस प्रकरण में विभागीय नियंत्रक तनुजा अहिरकर ने रिपोर्ट मांगी हैं। रिपोर्ट वरिष्ठों को भेजी जाएगी।
Created On :   4 Oct 2025 3:19 PM IST