- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- त्योहारों में मिलावट रोकना बनी...
Bhandara News: त्योहारों में मिलावट रोकना बनी चुनौती , तीन वर्ष से रिक्त पड़े हैं तीनों पद

Bhandara News त्यौहारों की शुरुआत होते ही बाजार में मिठाई, नमकीन, मावा, तेल जैसे खाद्य पदार्थों की मांग बढ़ती है। इसी का लाभ उठाकर कुछ मुनाफाखोर मिलावट कर लाभ कमाने के फिराक में रहते हैं। मिलावट को रोकने के लिए अन्न प्रशासन को प्रति माह 50 नमूनों की जांच करनी है। लेकिन यह नमूने लेने वाले विभाग के सभी तीनों अन्न सुरक्षा अधिकारी के पद रिक्त हैं। यह पद पिछले तीन वर्षों से रिक्त है। जबकि भंडारा के सहायक आयुक्त (अन्न) पर गोंदिया का अतिरिक्त प्रभार है। यहीं हाल औषधि विभाग का है। यहां पर औषधि ंनिरीक्षक का पद रिक्त है।
अन्न प्रशासन विभाग पर जिले लगभग पांच हजार 500 दुकानों जांच करने, लायसेन्स देने, मिलावट रोकने की जिम्मेदारी है। इन दुकानों में दूध डेअरी, होटल, स्टाल्स आदि का समावेश है। इसी तरह से प्रोसेसिंग करने वाली लगभग जिले की 300 राइस मिल, तीन तेल मिल का जिम्मा भी इन्ही पर है। अन्न प्रशासन के भंडारा विभाग के अन्न सुरक्षा अधिकारी के तीन पद मंजूर है। यह अधिकारी नमूने लेने, जांच के लिए लैब में भेजने, कार्रवाई करने के लिए पुलिस में मामला दर्ज करने आदि काम करते हंै। लेकिन लगभग पिछले तीन वर्षों से सभी पद रिक्त होने से जांच में बाधा आ रही है। अकेले सहायक आयुक्त के कंधे पर पूरी जिम्मेदारी आ रही है। अन्न सहायक आयुक्त पर गोंदिया जिले का भी प्रभार है। औषधि विभाग में औषध निरीक्षक का पद रिक्त है।
Created On :   25 Sept 2025 3:08 PM IST