Bhandara News: भंडारा जिले के 808 केंद्रों पर 6517 होगी नवसाक्षरों की परीक्षा

भंडारा जिले के 808 केंद्रों पर 6517 होगी नवसाक्षरों की परीक्षा
  • उल्लास-नव भारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत 21 को आयोजन
  • 15 वर्ष या उससे अधिक आयु के निरक्षरों को उक्त परीक्षा में शामिल किया जाएगा

‌Bhandara News उल्लास-नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षा निदेशालय (योजना) विभाग द्वारा 21 सितंबर, 2025 को नव साक्षरों की परीक्षा आयोजित की गई है। उल्लास एप पर पंजीकृत 15 वर्ष या उससे अधिक आयु के निरक्षरों को उक्त परीक्षा में शामिल किया जाएगा। जिले के 808 परीक्षा केंद्रों पर कुल छह हजार 517 लोग परीक्षा देंगे। उल्लास-नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत भंडारा जिले में उल्लास ऐप पर छह हजार 699 निरक्षरों का ऑनलाइन पंजीकरण किया गया है।

भंडारा जिले में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम 2023-24 से चल रहा है। इस कार्यक्रम के लिए जिला नियामक परिषद के अध्यक्ष जिलाधिकारी सावन कुमार हैं। जिला कार्यकारी समिति के जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अध्यक्ष मिलिंदकुमार सालवे है। साथ ही जिला परिषद के शिक्षा अधिकारी (योजना) के रविंद्र सोनटक्के जिला समन्वयक नियुक्त किया गए है। प्राचार्य राजेश रुद्रकर और शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) मंगला गोतारने को उक्त कार्यक्रम के लिए योजना कार्रवाई करने के लिए नियुक्त किया गया है।

150 अंकों की रहेगी परीक्षा : इस 150 अंकों की परीक्षा में पढ़ने, लिखने और संख्यात्मकता घटकों में से प्रत्येक पर 50 अंक होंगे। उत्तीर्ण होने के लिए, प्रत्येक निरक्षर व्यक्ति को प्रत्येक घटक में 33 प्रतिशत यानी कम से कम 17 अंक प्राप्त करने होंगे। परीक्षा के दिन, वयस्क अपनी सुविधानुसार सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे के बीच किसी भी समय स्कूल जा सकते हैं। इस परीक्षा के अनुसार, निरक्षर व्यक्तियों में पढ़ने, लिखने और संख्यात्मकता कौशल विकसित करना और उनमें महत्वपूर्ण जीवन कौशल विकसित करना है। इन कौशलों में वित्तीय साक्षरता, कानूनी साक्षरता, डिजिटल साक्षरता, आपदा प्रबंधन कौशल, स्वास्थ्य देखभाल और जागरूकता, बाल देखभाल और शिक्षा, तथा परिवार कल्याण शामिल हैं।


Created On :   20 Sept 2025 5:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story