- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- मुख्यमंत्री समृद्ध पंचायत राज...
Bhandara News: मुख्यमंत्री समृद्ध पंचायत राज अभियान, स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं का होगा मूल्यांकन

- सर्वोत्कृष्ट ग्राम पंचायत को मिलेगा पुरस्कार
- जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मिलिंद सालवे ने दी जानकारी
Bhandara News महाराष्ट्र सरकार "मुख्यमंत्री समृद्ध पंचायत राज अभियान" के तहत ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों और जिला परिषदों का मूल्यांकन करेगी, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली संस्थाओं को तहसील, जिला, विभाग और राज्य स्तर पर पुरस्कार दिए जाएंगे. यह अभियान 17 सितंबर से 31 दिसंबर तक चलाया जाएगा, इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित करना, लोक सहभागिता बढ़ाना और ग्रामीण समृद्धि लाना है।
बता देें कि, जिले में 17 सितंबर को "मुख्यमंत्री समृद्ध पंचायत राज अभियान' का शुभारंभ होगा। इस अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिला परिषद, पंचायत समिति तथा ग्रामपंचायत को राज्य, विभागीय, जिलास्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा। अभियान के पुरस्कार के लिए पात्र स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं को मुल्यांकन करने अलग अलग स्तरों पर टीमें रहेगी। भंडारा तहसील में इस अभियान का शुभारंभ बेला ग्रामपंचायत में किया जाएगा। उपरोक्त जानकारी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मिलिंद सालवे ने सोमवार 15 सितंबर को आयोजित पत्र परिषद में दी।
सालवे ने कहा कि स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के कामों व प्रदर्शन को इस अभियान के माध्यम से जांचा जाएगा। सुशासन युक्त पंचायत, सक्षम पंचायत, जल समृध्द, स्वच्छ व हरित गांव निर्माण करने, मनरेगा व अन्य योजनाओं पर अमल, गांवस्तर पर संस्था सक्षमिकरण करने, उपजीविका विकास व सामाजिक न्याय, जनसहभाग व श्रमदान के माध्यम से जन अभियान चलाने वाली ग्रामपंचायतों पर ध्यान दिया जाएगा।
यह अभियान 17 सितंबर से 31 दिसंबर तक चलाया जाएगा। इस अभियान के लिए जिला प्रशासन ने 1 अगस्त से ही तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं की कार्यशाला ली गई। जिसमें ग्रामपंचायत सरपंच, पंचायत समिति के पदाधिकारी तथा जिला परिषद के पदाधिकारी शामिल हुए।
मुख्यमंत्री समृद्ध पंचायत अभियान अंतर्गत तहसील, जिला, विभाग व राज्य स्तर पर जांच कर ग्रामपंचायत के पुरस्कर के समिति चयन करेगी। जिले में तीन ग्रामपंचायत का तहसील स्तर पर अत्यत्कृष्ट ग्रामपंचायत के रुप में चयन किया जाएगा। दो अन्य ग्रामपंचायत को विशेष पुरस्कार दिया जाएगा। जिले से तहसीलस्तर की तीन अत्युत्कृष्ट ग्रामपंचायत का जिलास्तरीय समिति के माध्यम से मूल्यांकन किया जाएगा। सर्वाधिक अंक प्राप्त तीन ग्रामपंचायत को उत्कृष्ट ग्रामपंचायत के रुप में चयन किया जाएगा।
Created On :   16 Sept 2025 3:58 PM IST