Bhandara News: भंडारा में अवैध मुरूम ढुलाई करते दो जेसीबी और छह ट्रैक्टर पकड़ाए

भंडारा में अवैध मुरूम ढुलाई करते दो जेसीबी और छह ट्रैक्टर पकड़ाए
  • अड्याल पुलिस ने जब्त किया 34 लाख रुपए का माल
  • अड्याल पुलिस ने की कार्रवाई

‌Bhandara News मुरूम चुरा रहे दो जेसीबी व छह ट्रैक्टरों पर अड्याल पुलिस ने पेट्रोलिंग दौरान कार्रवाई की। इस कार्रवाई दौरान पुलिस ने कुल 34 लाख एक हजार 500 रुपयों का माल जब्त किया। यह कार्रवाई अड्याल पुलिस ने सोमवार 8 सितंबर की रात चिचाल की श्मशान भूमि के पास की।

आरोपियों पर मंगलवार 9 सितंबर को मामले दर्ज किए गए। आरोपियों में जेसीबी चालक चिचाल ग्राम निवासी धरमवीर लहु खोब्रागडे (38), सुरबीर लहु खोब्रागडे (38), विक्की अरविंद टेकाम (28) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। अड्याल पुलिस थाने के थानेदार सहायक पुलिस निरीक्षक धनंजय पाटील सोमवार 8 सितंबर की रात चिचाल परिसर में पेट्रोलिंग कर रहे थे। इस दौरान पुलिस को चिचाल के श्मशान घाट परिसर में अवैध तरीके से वाहनों से मुरूम उत्खनन होता हुआ दिखायी दिया।

पाटील की टीम ने जेसीबी क्रमांक एमएच 40 बीजे 7662, ट्रैक्टर क्रमांक एमएच 40 एन 9579, जेसीबी क्रमांक एमएच 40 वीजे 7662 तथा बिना क्रमांक पांच वाहन ऐसे कुल 34 लाख एक हजार 500 रुपयों का माल पकड़ा। घटना को लेकर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 303 (2), 3 (5) भारतीय न्याय संहिता उपधारा 48 (8) जमीन राजस्व अधिनियम, उपधारा 7, 9 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम उपधारा 50 / 177 मोटार वाहन कानून अंतर्गत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच पुलिस हवालदार रवींद्र आंबेडारे कर रहे हैं।

Created On :   11 Sept 2025 3:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story