Bhandara News: शिक्षक का स्थानांतरण किया तो शाला को जड़ेंगे ताला , अभिभावकों ने दी चेतावनी

शिक्षक का स्थानांतरण किया तो शाला को जड़ेंगे ताला , अभिभावकों ने दी चेतावनी
  • मुख्याध्यापक को शाला प्रबंधन समिति और अभिभावकों ने सौंपा ज्ञापन
  • पहले रिक्त पद भरें तभी करें स्थानांतरण

Bhandara News स्थानीय जिला परिषद प्राथमिक विद्यालय क्रमांक 1 यह शाला 1910 से शुरू है। यहां कार्यरत दो शिक्षकों का हाल ही में स्थानांतरण हो चुका है। यहां पर छात्रसंख्या 102 हैं और शिक्षक तीन जिसमें से दो शिक्षकों का स्थानांतरण होने के पश्चात रिक्त पद पहले नहीं भरने से छात्रों का नुकसान होगा। जिसे ध्यान में रखकर पहले रिक्त पद भरें तभी शिक्षकों को कार्यमुक्त करने की मांग शाला प्रबंधन समिति ने मुख्याध्यापक को 28 अगस्त को ज्ञापन देकर की है।

रिक्त पद भरने से पहले शिक्षकों को कार्यमुक्त करने पर शाला का ताला जड़ने की चेतावनी दी है। लाखांदुर तहसील के दिघोरी (मोठी) में 1910 से कक्षा 1 लीं से 4 थीं के लिए जिला परिषद प्राथमिक विद्यालय क्रमांक 1 है। इस स्कूल में 102 विद्यार्थी हैं और चार कक्षाएं और तीन शिक्षक हैं। ग्राम पंचायत कमेटी, स्कूल प्रबंधन समिति और अभिभावकों ने बार-बार जिला परिषद में मुख्य कार्यकारी अधिकारी, प्राथमिक शिक्षा अधिकारी, पंचायत समिति गुट शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देकर है रिक्त पद को भरने की मांग की थी।

यहां पर एक भी शिक्षक की भर्ती किए बिना, यहां कार्यरत तीन शिक्षकों में से 2 का स्थानांतरण कर दिया गया। जिसके कारण इस स्कूल में केवल एक शिक्षक बचा है और उनकी सेवानिवृत्ति दिसंबर 2025 में है। स्कूल की कुल क्षमता 102 होने से यहां के छात्रों की शैक्षिक हानि होगी। यह मुद्दा छात्रों, अभिभावकों और ग्रामीणों के लिए चिंता का विषय बन गया है। इसलिए 28 अगस्त को जिला परिषद प्राथमिक शाला क्रमांक 1 के मुख्याध्यापक को एवं जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी, प्राथमिक शिक्षा अधिकारी, सभापति, शिक्षा सभापति, गुट शिक्षा अधिकारी पंचायत समिति लाखांदूर को ज्ञापन देकर तत्काल तीन शिक्षकों की भर्ती की जाए और तब तक स्थानांतरित दो शिक्षकों को कार्यमुक्त न किए जाने की मांग की गई है, अन्यथा अभिभावकों समेत ग्राम पंचायत और नागरिकों ने जिला परिषद प्राथमिक शाला को ताला जड़ने की चेतावनी दी है। इस अवसर पर सरपंच विजय खोबरागड़े, उपसभापति संजना वरखड़े, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष रत्नाकर बेंदेवार, ग्राम पंचायत सदस्य मोतीराम हुकरे, महादेव कांबले, पद्माकर महादेव, दीपक गोटेफोडे, सत्यपाल पेंदाम आदि उपस्थित थे।

Created On :   30 Aug 2025 6:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story