Bhandara News: 9 एकड़ में बनेगी कृषि उपज मंडी, डीपीआर तैयार, मिलेगा हजारों को रोजगार

9 एकड़ में बनेगी कृषि उपज मंडी, डीपीआर तैयार, मिलेगा हजारों को रोजगार
  • पशु बाजार, सब्जी- मछली बाजार रहेंगे एक स्थान पर
  • मंडी की 84 हेक्टेयर आर जमीन गोसीखुर्द परियोजना में डूबित
  • आवंटन के लिए मंडी समिति ने लगाई गुहार

‌Bhandara News भंडारा कृषि उपज मंडी का कारोबार सालों से जर्जर इमारत में शुरू है। जिसके कारण मंडी की आय में वृद्धि से लेकर किसानों को पर्याप्त सुविधाएं प्रदान करने में मर्यादाएं आ रही है। मंडी की अपनी 9 एकड़ जमीन भिलेवाड़ा परिसर में है, जहां बैलबाजार, सब्जी बाजार, मछलीबाजार से लेकर सभी बाजार एक ही स्थान पर होंगे ऐसा डीपीआर तैयार किया गया है। दूसरी तरफ मंडी के अधिकार की 84 हेक्टेयर आर जमीन गोसीखुर्द परियोजना के तहत डूबत क्षेत्र में है। जिसके संपादन के पैसे से भी मंडी का विकास संभव है। जिसके आवंटन के लिए गोसीखुर्द विभाग से मंडी समिति ने गुहार लगाई है, लेकिन ना गोसीखुर्द विभाग यह भूमि आवंटित कर रहा है, ना ही पणन विभाग निधि दे रहा है। जिससे मंडी का विकास रुका हुआ है।

भंडारा कृषि उपज मंडी 1960 से कार्यरत है। दिन-ब-दिन मंडी की हालत खराब होती जा रही है। जिसके माध्यम से जिले के लाखों किसानों का भाग्य बदल सकता है। साथ ही हजारों युवाओं को रोजगार प्राप्त हो सकता है। ऐसे मंडी का विकास पणन विभाग के उपेक्षित व्यवहार एवं जिले के जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण रुका है। मंडी के अधिकार की 84 हेक्टेयर आर भूमि गोसीखुर्द परियोजना के तहत प्रभावित क्षेत्र में है। किंतु फिर भी उसका आवंटन रुका है। जिसके कारण आवंटन के पश्चात मिलने करोड़ों की राशि पर भी ताला जड़ा है।

एक तरफ पणन विभाग के मंडी के विकास को लेकर 152.42 करोडों का डीपीआर मंजूर किया है, लेकिन निधि नहीं दिया। दूसरी तरफ गोसीखुर्द विभाग ने भी 84 हेक्टेयर आर भूमि का आवंटन ना करते हुए मंडी के विकास में किल लगाई है। जबकि, मंडी समिति विभाग से भी पत्र व्यवहार कर आवंटन की मांग की है। अब आगे आकर जनप्रतिनिधियों मंडी विकास के लिए एड़ी चोटी की जोर लगाने की आवश्यकता की गुहार कृषि उपज मंडी के उपसभापति नामदेव निंबार्ते, संचालक सुकराम अतकरी समेत अन्य किसानों ने लगाई है।

Created On :   26 Aug 2025 5:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story