- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- टैक्स भरने वाले प्रमोद को मिला हवाई...
Bhandara News: टैक्स भरने वाले प्रमोद को मिला हवाई यात्रा का मौका, दूसरे विजेता को मिला 100 किलो चावल

- लॉटरी के माध्यम से छह विजेताओं का चयन किया था
- खैरी-वलमाझरी ग्राम पंचायत का समय पर टैक्स भरने वाले करदाताओं के लिए उपक्रम
Bhandara News खैरी / वलमजारी ग्राम पंचायत द्वारा "स्वच्छ और सुंदर ग्राम पंचायत" संकल्पना के तहत करदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए एक अभिनव पहल लागू की गई। 25 अगस्त को सरपंच पुरुषोत्तम रुखमोड़े की अध्यक्षता में आयोजित ग्राम सभा में करदाताओं के लिए लकी ड्रॉ निकाला गया। इस पहल को ग्रामीणों से उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली।
करदाताओं के बीच ईश्वर लॉटरी के माध्यम से छह विजेताओं का चयन किया गया। पहली लॉटरी में प्रमोद शंकर लांजेवार को हैदराबाद हवाई यात्रा का पुरस्कार मिला। वहीं, दूसरी लॉटरी में विशाल रमेश वाघाड़े को 100 किलो जय श्रीराम चावल दिया गया। तीसरी लॉटरी में गोसु अर्जुन नागपुरे समेत पांच लोगों के लिए नागझिरा अभयारण्य सफारी का मौका मिला। इसी तरह से चौथी लॉटरी में चंद्रकला रामचंद्र शिवणकर को 20 किलो तुअर की दाल दी गई।
पांचवे क्रमांक पर प्रमोद छगन कपगते को खाद्य तेल का एक डिब्बा दिया गया। वहीं, छठे लॉटरी में प्रल्हाद महागु घरडे को एक चांदी का सिक्का देने का फैसला लिया गया। इसके अलावा, सभी करदाता नागरिकों को स्वच्छ पेयजल और निःशुल्क चक्की पीसने की सुविधा प्रदान की जाएगी। ग्राम सभा में लागू की गई इस अभिनव पहल की सर्वत्र सराहना हो रही है और ग्रामीणों का मानना है कि अन्य ग्राम पंचायतों को भी कर संग्रह में तेज़ी लाने के लिए ऐसी पहल का अनुसरण करना चाहिए।
Created On :   26 Aug 2025 4:49 PM IST