Bhandara News: सोने का टुकड़ा चुराने वाले आरोपी को पकड़ा

सोने का टुकड़ा चुराने वाले आरोपी को पकड़ा
  • आरोपी से 2 लाख 4 हजार का माल जब्त
  • कुछ दिन पहले हुई थी चोरी की घटनाएं

‌Bhandara News स्थानीय अपराध शाखा टीम की संपत्ति उपशाखा ने सोने का टुकड़ा चुराने वाले आरोपी को पकड़ा। इस कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी से कुल 20 ग्राम सोना कीमत 2 लाख एवं 4 हजार रुपए नकद ऐसा कुल 2 लाख 4 हजार रुपए का माल जब्त किया है। यह कार्रवाई 20 अगस्त को की गई। आरोपी का नाम मोहाड़ी के तिलक वार्ड निवासी प्रवीण अशोक डेकाटे (29) है।

अड्याल पुलिस थाने के तहत धारा 331 (3), 331 (4), 305 (ए) भारतीय न्याय संहिता के तहत दो चोरी की घटनाएं कुछ दिन पूर्व घटित हुई थी। जिसकी जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी प्रवीण अशोक डेकाटे (29) को गोंदिया जिले के नवेगांव बांध से पकड़ा। आरोपी से पूछताछ के दौरान उसने अपने अपराधों की कबूली दी। पुलिस ने आरोपी के पास से 20 ग्राम सोने का टुकड़ा कीमत 2 लाख एवं 4 हजार रुपए नकद ऐसा कुल 2 लाख 4 हजार का माल जब्त किया। आरोपी को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस स्टेशन अडयाल को सौंप दिया गया। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीलेश मोरे, पुलिस निरीक्षक नितिन चिंचोलकर के मार्गदर्शन में पुलिस हवलदार प्रदीप डहारे, विवेक सोनवाने, पंकज भित्रे, सचिन देशमुख, शुभम ठाकरे ने की है।

इनाम में आईफोन लगने का झांसा देकर 24 हजार ठगे : सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर इनाम में आईफोन लगने का झांसा देकर खाते से 24 हजार रुपए निकाल लेने का मामला सामने आया है। तुमसर पुलिस ने विनोबा नगर तुमसर निवासी लिंगम राजेश नौकरकर (26) की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। लिंगम राजेश नौकरकर को इंस्टाग्राम पर आरव नंदा नाम से बनी आईडी से इनाम में आईफोन लगने का आफर दिया गया। लिंगम से बार-बार संपर्क कर उसके खाते से 24 हजार रुपए निकाल लिए। घटना को लेकर लिंगम नौकरकर की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ धारा 318 (4) भारतीय न्याय संहिता 2023 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच पुलिस नायक मन्नाडे कर रहे हैं।


Created On :   22 Aug 2025 3:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story