- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- खादी और ग्रामोद्योग विभाग का कनिष्ठ...
Bhandara News: खादी और ग्रामोद्योग विभाग का कनिष्ठ सहायक 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया

- भंडारा एन्टी करप्शन ब्यूरो की टीम ने की कार्रवाई
- महिला से सब्सिडी मंजूर करवाने के लिए मांगे थे 30 हजार
Bhandara News दिवाली के दौरान मिलावटी मिठाइयां, खावा, पनीर, खाद्य तेल, सूजी, बेसन बेचने वाले दुकानदार अब खाद्य एवं औषधि प्रशासन के रडार पर आ गए हैं। ज़िले के खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने अब तक कुल 19 दुकानों पर छापेमारी की गई। कुल 28 नमूने जांच के लिए लैब भेजे गए हैं। इसमें दूध के 6 नमूने, खावा का 1 नमूना, घी का 1 नमूना, खाद्य तेल के 4 नमूने, मिठाई के 4 नमूने और 12 अन्य नमूने शामिल हैं। इस निरीक्षण में कई नमूनों में गुणवत्ता मानदंडों का उल्लंघन पाया गया। हरदोली मिल्क प्रोडक्ट, हरदोली, आंबागढ़ तुमसर से एक हजार 56 लीटर दूध का स्टॉक ज़ब्त किया गया। 2 मामलों में दंडात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव तैयार किया गया है। जबकि 17 मामले निरीक्षण के लिए लंबित हैं।
इसके साथ ही अब तक कुल 19 दुकानों का निरीक्षण किया जा चुका है। जिले में हर माह कम से कम 50 नमूनों का निरीक्षण किया जाना आवश्यक है। त्योहारों के मौसम में यह संख्या और भी बढ़ जाती है। इस निरीक्षण से खाद्य पदार्थों में मिलावट की पहचान कर तुरंत कार्रवाई की जा सकती है। लेकिन अधिकारियों की कमी के कारण नमूने एकत्र करना, उन्हें प्रयोगशाला में भेजना, रिपोर्ट तैयार करना और दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया अपर्याप्त बनी हुई है।
वर्तमान में भंडारा में खाद्य प्रशासन का दायित्व सहायक आयुक्त (खाद्य) के पास है, जो गोंदिया का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं। इसमें दूध डेयरी, होटल, स्टॉल, किराना स्टोर शामिल हैं।
Created On :   17 Oct 2025 3:56 PM IST