Nashik News: सरकार से चर्चा के लिए प्रकल्पग्रस्तों की 11 सदस्यीय समिति गठित

सरकार से चर्चा के लिए प्रकल्पग्रस्तों की 11 सदस्यीय समिति गठित
पालकमंत्री के साथ हुई थी चर्चा

‌Bhandara News गोसीखुर्द प्रकल्पग्रस्तों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 6 अक्टूबर से आंदोलन शुरू किया था। प्रतिदिन आंदोलन का रूख बदलकर आंदोलकर्ताओं ने प्रशासन को हिलाकर रखा। परिणामस्वरूप 12 अक्टूबर को पालकमंत्री डा. पंकज भोयर के साथ हुई चर्चा के दौरान उन्होंने अपनी मांगेंे प्रशासन के सामने रखने के लिए 11 सदस्यीय समिति गठित करने की सूचना दी थी। जिसके अनुसार प्रकल्पग्रस्तों ने 15 अक्टूबर को समिति गठित कर इसकी जानकारी जिलाधिकारी को पत्र के माध्यम से दी।

भंडारा एवं नागपुर जिले के कई गांवों की खेती संपादित कर गोसीखुर्द राष्ट्रीय प्रकल्प बनाया गया। अब इस परियोजना की कीमत 70 प्रतिशत बढ़ी है। प्रकल्प का निर्माण पूरा हो चुका है किंतु जलसंचयन बढ़ाना शुरू हो रहा है। जिले के पूर्णत: प्रभावित 24 गांवों के अतिरिक्त अन्य करीब 22 गांवों की भमि प्रभावित हो रही है। जिन्हे ऐच्छिक पुनर्वसन किया जाए। बढ़ोतरी परिवारों को अतिरिक्त मुआवजे दिए जाएं। ऐसी अन्य 12 प्रमुख मांगों को लेकर 6 अक्टूबर को प्रकल्पग्रस्तों ने “आर पार स्थायी आंदोलन’ शुरू किया था।

कभी पेड़ पर चढ़कर, तो कभी रास्ता रोककर प्रकल्पग्रस्तों ने आंदोलन किया। 12 अक्टूबर को पालकमंत्री डा. पंकज भोयर ने देर रात प्रकल्पग्रस्तों की समस्याएं सुनी। साथ ही मुख्यमंत्री के साथ चर्चा करने और बार-बार प्रशासन से रूबरू होने के लिए 11 सदस्यीय समिति गठित करने के निर्देश दिए। जिसके अनुसार 15 अक्टूबर को प्रकल्पग्रस्तों ने समिति बनाकर इसकी जानकारी जिलाधिकारी को दी।

'टीम प्रकल्पग्रस्त' में इनका समावेश : गोसीखुर्द प्रकल्पग्रस्त संघर्ष समिति के 11 सदस्यीय समिति में भाऊ (नरेंद्र) गोविंदा कातोरे, यशवंत टिचकुले, धनंजय मुलकलवार, दिलीप मडामे, शरद मेश्राम, एजाज अली सैय्यद, अतुल रार्घोते, प्रमिला शहारे, मनिषा भांडारकर, अभिषेंक लेंडे, दीपक पाल, विनोद वंजारी का समावेश है। जो की समय समय पर प्रकल्पग्रस्तों के हीत के लिए आवश्यक चर्चा में मुख्यमंत्री से भी रूबरू होंगे।


Created On :   16 Oct 2025 1:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story