Bhandara News: सोलर फेंसिंग पर गिरा बिजली का तार , बेटे सहित मां की गई जान

साकोली तहसील के मामलूटोला में हुआ हादसा

‌Bhandara News वन्यजीवों से फसलों को बचाने के लिए खेत में लगाए गए सोलर फेंसिंग पर बिजली का तार गिरने से उसकी चपेट में आकर मां-बेटे तथा गाय के एक बछड़े की मृत्यु हो गई। घटना साकोली तहसील के मालूटोला ग्राम में हुई। घटना को लेकर साकोली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

मृतकों में मालूटोला निवासी मां महानंदा प्रभुदास इलमकर (50) और बेटा सुशील प्रभुदास इलमकर (30) का समावेश है। महानंदा ने अपने खेत में फसलों को वन्यजीवों से बचाने के लिए सौर ऊर्जा से चलने वाला सोलर फेंसिंग लगाया था। लेकिन अचानक आयी बारिश और तूफान के चलते मुख्य बिजली का तार टूटकर सौर ऊर्जा के तार पर गिर गया। जिससे सौर ऊर्जा के तार में उच्च -वोल्टेज करंट प्रवाहित हो गया। इस तार को स्पर्श होने से गाय के बछड़े की मृत्यु हो गई। महानंदा को खेत में बछड़ा पड़ा दिखा तो वह उसके पास गई। जिससे उसे भी सौर ऊर्जा के तार से करंट लग गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मां की चीख सुनकर सुशील मौके पर पहुंचा, लेकिन वह भी विद्युत प्रवाहित होने वाले तार की चपेट में आ गया।

दोपहर के समय खेत गए मां-बेटा घर नहीं लौटे तो प्रभुदास इलमकर शाम लगभग 5 बजे खेत पर गए। अपने सामने का भयावह दृश्य देखकर वह स्तब्ध रह गए। प्रभुदास ने गांव में आकर इसकी सूचना दी। जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो उन्होंने खेत में टूटे हुए बिजली के तार और जली हुई घास के निशान दिखे। इस भयावह घटना में एक ही परिवार के दोनों कमाने वाले मां महानंदा और बेटे सुशील की मृत्यु हो गई। उनकी मृत्यु से परिवार में मातम छा गया है। सुशील इलमकर की पत्नी और बच्चे दुःख और आर्थिक संकट में आ गए। कमाने वाले प्रमुख लोगों की ही मृत्यु होने से परिवार पूरी तरह टूट गया। ग्रामीणों की आंखों से केवल आंसू बह रहे थे। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता देने की मांग की।

Created On :   7 Oct 2025 1:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story