- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- भंडारा जिले के विभिन्न बैंकों में...
Bhandara News: भंडारा जिले के विभिन्न बैंकों में बिना दावे के पड़े हैं 32 करोड़

Bhandara News भंडारा जिले के विभिन्न बैंकों में व्यक्तिगत, संस्थागत और सरकारी योजनाओं के खातों में लगभग 32 करोड़ रुपये की दावा नहीं की गई जमा राशि शेष है। कुल 1 लाख 50 हजार 412 खाताधारक ऐसे हैं जिसके यह पैसे है, जो रिजर्व बैंक के डीफ अकाउंट में जमा किए जाएंगे। इससे पूर्व 10 वर्ष तक जिन खातों पर व्यवहार नहीं हुआ ऐसे खाताधारक 1 अक्टूबर से लेकर 31 दिसंबर तक आवश्यक दस्तावेजों के साथ केवाईसी करने का आह्वान जिला अग्रणी बैंक की ओर से किया गया है।
जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक राजू नंदनवार ने बताया कि, यह अभियान जिला अग्रणी बैंक-बैंक ऑफ इंडिया की पहल पर और सभी सदस्य बैंकों के सहयोग से 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर, 2025 तक एक अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें देश भर के विभिन्न बैंकों में लगभग 1 लाख 35 हजार करोड़ रुपये की दावा न की गई जमा राशि शेष है। जिसमें से 5 हजार 866 करोड़ रुपये महाराष्ट्र राज्य में हैं, जिसमें व्यक्तिगत खातों में 4 हजार 612 करोड़ रुपये, संस्थाओं में 1हजार 82 करोड़ रुपये और सरकारी योजनाओं में 172 करोड़ रुपये जमा हैं। भारतीय रिज़र्व बैंक के नियमों के अनुसार, 10 वर्षों से निष्क्रिय पड़े खातों में जमा राशि' जमाकर्ता शिक्षा एवं जागरूकता कोष (डीइएएफ) में स्थानांतरित कर दी जाती है। खाताधारकों को अपनी राशि वापस पाने का पूरा अधिकार है।
अपनी जमा राशि वापस पाने के लिए संबंधित खाताधारकों को अपने बैंक से संपर्क करना होगा और आवश्यक दस्तावेज़ और अद्यतन केवाईसी जमा करना होगी। इसलिए इस अभियान के माध्यम से सभी बैंक जागरूकता शिविर और ग्राहक भ्रमण का आयोजन करेंगे और जिला अग्रणी प्रबंधक राजू नंदनवार ने कुल 1 लाख 50 हजार 412 खाताधारकों को अपने 32 करोड़ रुपए वसूलने का आह्वान किया है। अन्यथा यह राशि रिजर्व बैंक के डीफ अकाउंट में जमा की जाएगी।
Created On :   10 Oct 2025 4:06 PM IST