- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- आखिरकार वैनगंगा नदी के पुल की...
Bhandara News: आखिरकार वैनगंगा नदी के पुल की मरम्मत शुरू
- जिलाधिकारी के आदेश पर अमल
- नागरिकों को हो रही थी परेशानी
Bhandara News भंडारा शहर को जोड़ने वाले कारधा में बने वैनगंगा के पुल की हालत पिछले लगभग दो वर्षों से खस्ता बनीं हुई थी। भंडारा के बायपास मार्ग का निर्माण शुरू होने के बाद से ही राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण ने इस पुल की हालत की ओर अनदेखी करनी शुरू की थी। इस पुल पर बड़े बड़े गड्ढे पड़ गए। संबंधित विभाग इस पर ध्यान नहीं दे रहा था तो स्थानीय कुछ जनप्रतिनिधियों ने इसकी शिकायत पर केंद्रीय मंत्री नितीन गड़करी से की। जिसके बाद अब पुल की मरम्मत काम शुरू किया गया है।
नागपुर–रायपुर मार्ग पर भंडारा शहर का नया बायपास बन गया। जिससे 90 प्रतिशत से अधिक भारी वाहनों की यातायात बाहर से होती है। लेकिन शहर के अंदर आने के लिए कारधा में बने पुराने पुल का ही उपयोग होता है। बायपास मार्ग बनने से पुल का जिम्मा राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण पर नहीं रहा। वहीं पुल का निर्माण करने वाली अशोका बिल्डकॉम कंपनी का कान्ट्रैक्ट खत्म होने पर इस पुल की मरम्मत पर ध्यान नहीं दिया गया। परिणामवश बारिश के दिनों में पुल पर एक से डेढ़ भीड़ तक गड्ढे पड़ गए। इससे छोटे वाहन चालकों को परेशानी हुई। प्रतिदिन आसपास के ग्रामों से शहर में काम के लिए आने वाले लोगों को इन गड्ढों से यात्रा करनी पड़ रही थी। लेकिन अब बुधवार 27 अगस्त से पुल की मरम्मत शुरू हो गई। पुल के साकोली से भंडारा की ओर आने वाले छोर पर डामर की परत बिछायी गई। वर्षों तक परेशानी झेलने वाले नागरिकों को अब राहत मिलने वाली है।
गड्ढों के कारण चक्कर रोड को जोड़ने वाला मार्ग किया बंद : कारधा में साई मंदिर से चक्कर रोड को जोड़ने वाले मार्ग पर कई फीट चौड़े गड्ढे पड़ गए। इस मार्ग पर अब तक कई बड़े ट्रक, ट्रैलर, कंटेनर, टिप्पर फंस गए। इन वाहनों को क्रेन के जरिए निकालना पड़ता था। इसे लेकर बार-बार अखबारों में खबरें प्रकाशित किए जाने के पश्चात प्रशासन की नींद खुली है। अब इस मार्ग को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। इस मार्ग के अधूरे निर्माण कार्य को पूरा करने की उम्मीद है।
Created On :   28 Aug 2025 4:12 PM IST