- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- भंडारा में युवाओं ने श्रमदान कर की...
Bhandara News: भंडारा में युवाओं ने श्रमदान कर की कीचड़ से पटे रास्ते की सफाई

- बारिश के दिनों में मार्ग के हालत हुए खराब
- पुरानी पिपरी गांव के युवाओं ने पेश की मिसाल
Bhandara News बारिश के दिनों में जिले के बहुत से मार्ग के हालात बहुत खराब हो गए है। ऐसे में गोसीखुर्द प्रकल्पग्रस्त गांवों की तरफ सरकार ने तो नजर फेरी दी है। ऐसे में कीचड़ से पटे रास्ते की मरम्मत कर मलबा हटाने के लिए प्रशासन की राह ना देखते हुए पुरानी पिपरी गांव के युवाओं ने श्रमदान से अपने गांव के रास्ते की हालत बदल दी।
भंडारा तहसील के तहत आने वाले पिपरी गांव में गोसीखुर्द प्रकल्प के तहत आने गांव का पुनर्वास हुआ। किंतु अभी भी चिचोली एवं पिपरी गांव के नागरिकों की खेती का संपादन नहीं हुआ। गांव में खेती करने से लेकर चिचोली की तरफ जाने वाला एक ही मार्ग होने के कारण इसी रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है। गांव प्रकल्पग्रस्त होने के कारण मार्ग के मरम्मत को लेकर प्रशासन उदासीन है। ऐसे में पुरानी पिपरी गांव के युवाओं ने गांव के मार्ग की मरम्मत श्रमदान से करने की ठानी। 18 अगस्त को अपने गांव की ओर जाने वाले रास्ते का कीचड़ हटाना शुरू किया। श्रमदाताओं में श्रीकांत तिजारे, संदीप तितिरमारे, चिंटू तिजारे, रोशन चौरे, प्रवीण तिजारे, गुरदास तितिरमारे, वीरो तिजारे, नाना ढेंगे का समावेश है।
दुर्घटनाएं ना हो इसलिए उठाया कदम : कीचड़ भरे रास्ते से दोपहिया फिसलकर दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ी थी। साथ ही जंगल व्याप्त परिसर होने के कारण जंगली जानवरों के बीच में आने से राहगीरों के गिरने का सिलसिला शुरु था। दुर्घटनाएं रोकने के लिए हम युवाओं ने मिलकर यह कदम उठाया। -श्रीकांत तिजारे, युवक, पुरानी पिपरी
Created On :   19 Aug 2025 3:45 PM IST