Bhandara News: बेला में चल रहे देह व्यापार के अड्‌डे पर पुलिस का छापा

बेला में चल रहे देह व्यापार के अड्‌डे पर पुलिस का छापा
एक महिला और चार पुरुष गिरफ्तार

‌Bhandara News शहर से सटे बेला ग्राम में अवैध तरीके से चलाए जा रहे देहव्यापार अड्‌डे पर पुलिस ने कार्रवाई कर एक महिला व चार पुरुषों को गिरफ्तार किया। जबकि तीन पीड़ित महिलाओं को घटनास्थल से रिहा किया गया। घटना को लेकर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया।

बेला में चल रहे देहव्यापार अड्‌डे पर कार्रवाई करने के लिए प्रभारी अधिकारी के रूप में सहायक पुलिस निरीक्षक केशव पुंजरवाड की नियुक्ति की गई। इसी तरह से विशेष अधिकारी के रूप में पुलिस निरीक्षक नितिन चिंचोलकर को जिम्मेदारी दी गई। इस समय पुलिस द्वारा नकली ग्राहक बनाकर भेजा गया। जिसके बाद मौके पर छापा मारा गया। तीन पीड़ित महिलाओं को सखी वनस्टाप सेंटर में भेजा गया। जबकि पीड़ितों को देहव्यापार करने के लिए मजबुर करने वाली महिला आरोपी व चार पुरूषों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस प्रकरण में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ धारा 3, 4, 5 (1) ,(क) मानवी व्यापार प्रतिबंध अधिनियम 1956 के तहत मामला दर्ज किया है।

यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन, अपर पुलिस अधीक्षक निलेश मोरे के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक नितिन चिंचोलकर, पुलिस हवालदार अंकुश गाढवे, पुलिस नायक अंकोश पुराम, पुलिस कान्स्टेबल योगेश ढबाले, पुलिस कान्स्टेबल कौशिक गजभिए, मानवी वहन कक्ष भंडारा के सहायक पुलिस निरीक्षक केशव पुंजरवाड, महिला पुलिस हवालदार अर्चना कुथे, मंजूषा घरडे, मानिक किरसान ने की।

Created On :   22 Nov 2025 3:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story