- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- पुलिस को देखते ही रफू चक्कर हुआ...
Bhandara News: पुलिस को देखते ही रफू चक्कर हुआ अवैध तरीके से रेत ले जा रहा चालक

Bhandara News पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस की टीम ने रेत लदा ट्रैक्टर पकड़ा। इस कार्रवाई दौरान पुलिस ने आठ लाख छह हजार रुपयों का माल जब्त किया। यह कार्रवाई बुधवार 19 नवंबर की रात देव्हाड़ा खुर्द ग्राम में की गई। सहायक पुलिस निरीक्षक गोरक्षनाथ नागलोत यह अपनी टीम के साथ शासकीय वाहन से गश्त पर थे। बिना क्रमांक के ट्रैक्टर से रेत की ढुलाई की जा रही थी।
पुलिस ने वाहन रोका तो पाया चालक वैनगंगा नदी तट से रेत चुरा रहा था। पुलिस ने ट्रैक्टर रोका तो चालक अंधेरा का लाभ उठाकर वाहन छोड़कर मौके से भाग निकला। घटना को लेकर पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ करडी पुलिस थाने में धारा 303 (2), 49 भारतीय न्याय संहिता उपधारा 47, 48 महाराष्ट्र राजस्व अधिनियम उपधारा 7, 9 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच पुलिस उपनिरिक्षक हनुमंत फरताडे कर रहे हैं।
रेत लदे ट्रैक्टर के चालक के खिलाफ कार्रवाई : रेत लदे ट्रैक्टर के चालक पर स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने कार्रवाई की। इस कार्रवाई दौरान पुलिस ने छह लाख छह हजार रुपयों का माल जब्त किया। यह कार्रवाई बुधवार 19 नवंबर को पवनी शहर से एक किमी पहले की। सहायक पुलिस निरीक्षक शिरिष भालेराव (40) यह अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। इस दौरान पवनी के ताडेश्वर वार्ड निवासी राहुल प्रभाकर भुरे (30) यह ट्रैक्टर में रेत लदकर ढुलाई कर रहा था। पुलिस ने इसे लेकर धारा 303 (2) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच पुलिस हवालदार मेश्राम कर रहे हैं।
Created On :   21 Nov 2025 2:57 PM IST















