- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- हाथ जलने पर इलाज कराने आया था, जिला...
Bhandara News: हाथ जलने पर इलाज कराने आया था, जिला अस्पताल की इमारत से कूदकर दी जान

- गेट का ताला तोड़कर छत पर चढ़ा
- सुरक्षा रक्षकों की रोकने की कोशिश नाकाम
Bhandara News हाथ जलने पर इलाज के लिए जिला अस्पताल के वार्ड क्रमांक 19 में दाखिल हुए युवक ने तीसरे माले की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना सोमवार शाम 4 बजे जिला अस्पताल परिसर में घटित हुई। इस घटना को लेकर भंडारा पुलिस ने मर्ग दाखिल कर जांच शुरू की है। मृतक युवक का नाम तिरोडी ग्राम निवासी अखिलेश भिकाराम मरस्कोल्हे (22) बताया जा रहा है।
अखिलेश मरस्कोल्हे को 23 नवंबर की शाम 7.45 मिनट पर जिला अस्पताल में दाखिल किया गया था। हाथ जलने पर उस पर वार्ड क्रमांक 19 में इलाज चल रहा था। सोमवार 24 नवंबर को दोपहर 2 बजकर 20 मिनट पर जिला अस्पताल की परिचारिका उसका इसीजी निकालने के लिए उसके पास गई थी। लेकिन उसने परिचारिका काे झटका दिया और वहां से भाग गया। जिसके बाद वह दूसरे माले पर जाकर रैम्प का गेट तोड़कर ऊपर चढ़ गया। वहां से तीसरे माले पर पहुंचने पर छत की गेट पर लगा ताला तोड़ दिया।
इस दौरान सुरक्षा रक्षकों ने उसे रोकने की बहुत कोशिश की, लेकिन अखिलेश ने हाथ में पत्थर लेकर सुरक्षा रक्षकों पर हमला करने की कोशिश की। जिससे वह युवक को रोक नहीं पाए। अखिलेश तीसरे माले की छत के अंतिम छोर पर लटकता रहा। तब भी सुरक्षा रक्षकों ने उसे बचाने की कोशिश की। लेकिन वह नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल इमरजन्सी विभाग में लाकर इलाज शुरू किया गया। वहां से उसे आईसीयू में दाखिल किया गया। लेकिन उसकी सोमवार शाम 4 बजे इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। भंडारा पुलिस ने मर्ग दाखिल कर जांच शुरू की है।
Created On :   26 Nov 2025 3:12 PM IST















