Bhandara News: वडेट्‌टीवार और पटोले की अंतर्कलह कांग्रेस को कर रही कमजोर : बावनकुले

वडेट्‌टीवार और पटोले की अंतर्कलह कांग्रेस को कर रही कमजोर : बावनकुले
भाजपा की ओर रुख कर रहे हैं कई कांग्रेसी

Bhandara News राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा “भाजपा के कमल के पीछे प्रधानमंत्री मोदी, नितीन गडकरी, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की विकास वाली सोच है। जबकि पंजे के पीछे सिर्फ झगड़े और झगड़े हैं।

उन्होंने कहा, “विजय वडेट्टीवार और नाना पटोले के बीच अंदरूनी लड़ाई की वजह से कांग्रेस की हालत दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है। पार्टी तेजी से कमजोर हो रही है। कई नेता कांग्रेस छोड़कर भाजपा के विकास वाले रुख पर एकजुट हो रहे हैं। वह साकोली में भाजपा उम्मीदवारों के प्रचार दौरान बोल रहे थे।

स्थानीय मंगलमूर्ति हॉल में आयोजित जन सभा में विधायक डॉ. परिणय फुके, पूर्व सांसद सुनील मेंढे, पूर्व विधायक डॉ. हेमकृष्ण कपगते, पूर्व विधायक बाला काशीवार, भाजपा ज़िला अध्यक्ष आशु गोंडाने आदि उपस्थित थे। बावनकुले ने केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाएं गिनाईं। कहा-केंद्र सरकार की 55 योजनाएं, भंडारा ज़िले के ज़रूरतमंद और गरीब लोगों के लिए 50 हज़ार घर, एजुकेशनल सर्टिफिकेट पर कोई फीस नहीं, मुख्यमंत्री पगडंडी सड़कें आदि की जानकारी दीं।


Created On :   25 Nov 2025 3:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story