Bhandara News: बूचड़खाने ले जाए जा रहे 47 मवेशियों को पुलिस ने कराया मुक्त

बूचड़खाने ले जाए जा रहे 47 मवेशियों को पुलिस ने कराया मुक्त
पुलिस ने 31.55 लाख रुपए का माल किया जब्त

Bhandara News तस्करों द्वारा बूचड़खाने ले जा रहे 47 मवेशियों को साकोली और वरठी पुलिस ने मुक्त कराया। दोनों कार्रवाई में पुलिस ने कुल 31.55 लाख रुपए का माल जब्त कर आरोिपयों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं। पहली कार्रवाई मंगलवार, 25 नवंबर को सुबह करीब 6 बजे, पुलिस स्टेशन साकोली अंतर्गत विहिरगांव में की गयी। इस छापामार कार्रवाई में पुलिस ने 34 मवेशियों के साथ ट्रक ऐसा कुल 23. 60 हजार रुपए का माल जब्त किया। आरोपी घटनास्थल से भाग निकले।

साकोली पुलिस ने विहिरगांव परिसर में नाकाबंदी वाहनों की जांच शुरू की। इस समय, गैर-कानूनी तरीके से मवेशियों को ले जा रहे एक ट्रक क्रमांक एमएच 40 सीटी 0440 को रोका गया। ट्रक में 34 मवेशी क्रूरता से अवैध वहन के लिए भरे गए थे। पुलिस को देख कर चालक और मालिक दोनों घटनास्थल से भाग गए। उनके खिलाफ साकोली पुलिस ने मामला दर्ज किया गया है।

साथ ही 34 मवेशियों के साथ ट्रक ऐसा कुल 23.60 लाख का माल जब्त किया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नूरुल हसन, उपविभागीय पुलिस अधिकारी शिवम विसापुरे, साकोली पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक महादेव आचरेकर के मार्गदर्शन् में पुलिस हवलदार अनीफ राउत के साथ-साथ पुलिस हवलदार महेश नैताम, दुलिराम खंडाईत, धनविजय गणवीर और नरेंद्र झलके ने की। दूसरी कार्रवाई में वरठी पुलिस ने 13 मवेशियों को कटने से बचाया है। सोमवार 24 नवंबर की राती की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से सात लाख 95 हजार रुपए का माल जब्त किया है। इस तरह से पुलिस ने 13 मवेशियों को छुड़ाया।

आरोपियों में भंडारा तहसील के लावेश्वर ग्राम निवासी आतिश किशोर बन्सोड (25), चिचखेडा ग्राम निवासी अमन पुरुषोत्तम बांते (26) तथा मोहदुरा ग्राम निवासी रोहीत कांबले का समावेश है। आरोपी अपने पिकअप वाहन क्रमांक एमएच 36 एए 4123 में अवैध तीहके से मवेशी को लादकर ले जा रहे हंै। दो मीटर की जगह में 13 मवेशियों को बांधकर रखा गया था। पुलिस ने वाहन पर कार्रवाई कर मवेशी को गौशाला भेजा। इस कार्रवाई दौरान पुलिस ने कुल सात लाख 95 हजार रुपयों का माल जब्त किया। इस कार्रवाई में पुलिस ने आरोपियों पर धारा 11 (1), (घ), (ड), (ज), (झ) जानवर क्रूरता प्रतिबंधक अधिनियम 1960 उपधारा 5 (अ), 9, 11 महाराष्ट्र जानवर संरक्षण कानून 1976 के तहत मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई वरठी पुलिस थाने के अधिकारी और कर्मचारियों ने की।

Created On :   26 Nov 2025 3:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story