Bhandara News: भंडारा के जल पर्यटन कार्य को रोकने का आदेश

भंडारा के जल पर्यटन कार्य को रोकने का आदेश
  • जलसंपदा विभाग की नहीं ली थी अनुमति
  • विधायक फुके ने की थी कार्य में धांधली की सीएम से शिकायत

Bhandara News भंडारा में वैनगंगा नदी पर बन रहे जलपर्यटन प्रकल्प में सरकारी रुपयों के गलत इस्तेमाल और एक ही काम के लिए दो बार बिल जारी कर सरकार को धोखा देने की शिकायत पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जिलाधिकारी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। इस प्रकल्प के तहत भंडारा में ऑफिसर्स क्लब के पीछे और कारधा पुल के पास वैनगंगा नदी के किनारे की ज़मीन को विकसित किया जा रहा था।

जल पर्यटन प्रकल्प का काम करते समय जलसंपदा विभाग की अनुमति नहीं ली गई। इसलिए गोसीखुर्द विभाग के कार्यकारी अभियंता ने इन दोनों जगहों के कामों को रोकने के आदेश दिए हैं। इससे इस प्रोजेक्ट के भविष्य पर सवालिया निशान लग गए हैं। विधायक परिणय फुके ने मुख्यमंत्री से शिकायत की थी कि भंडारा शहर के पास बहने वाली वैनगंगा नदी पर जलपर्यटन प्रकल्प के ज़रिए सरकारी रुपयों का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है।

भंडारा में ऑफिसर्स क्लब के पीछे और कारधा पुल के पास वैनगंगा नदी के किनारे की ज़मीन गोसीखुर्द प्रकल्प डूबित इलाके आती है। इस काम के लिए सिंचाई और आपदा प्रबंधन विभाग से कोई अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं लिया गया था। यह ज़मीन भंडारा नगर परिषद के अधिकार क्षेत्र में नहीं होने के बावजूद, दलित बस्ती, शहरी सुविधाओं और सेवाओं के पैसे को पर्यटन और सौंदर्यीकरण के काम पर खर्च किया गया।

गोसीखुर्द बांध विभाग के कार्यकारी अभियंता, वाही (पवनी) ने अपने आदेश में कहा है कि भंडारा में ऑफिसर्स क्लब के पीछे वैनगंगा नदी के किनारे और कारधा पुल के पास नदी के किनारे भंडारा नगर परिषद द्वारा किए जा रहे जल पर्यटन के काम के लिए जल संसाधन विभाग से ज़रूरी अनुमति नहीं ली गई थी। इसलिए जल संसाधन विभाग की सीमा के अंदर उक्त कामों को अगले आदेश तक तुरंत रोक दिया गया है। इस आदेश से दोनों जगहों पर जल पर्यटन का काम रुक जाएगा।

Created On :   28 Nov 2025 3:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story