- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- भंडारा के पास नीलागोंदी में...
Bhandara News: भंडारा के पास नीलागोंदी में पशुपालकों ने बाघ को खदेड़ा , घर से निकलने घबरा रहे लोग

- किसानों का कृषि कार्य के लिए खेतों पर जाना हुआ खतरे से भरा
- चरने गई मवेशियों पर बाघ ने हमला करने की कोशिश की
Bhandara News तहसील के सोनेगांव सहवन क्षेत्र, नीलागोंदी के वन क्षेत्र में वन विकास निगम के वार्ड क्रमांक 182 में चरने गई मवेशियों पर बाघ ने हमला करने की कोशिश की। घटना 4 अगस्त को घटित हुई। पशुपालकों ने एकजुट होकर बाघ को खदेड़ा। किंतु पशुपालक वहां मौजूद होने के कारण वे अपनी गायों और भैंसों को बाघ के चंगुल से छुड़ाने में कामयाब रहे। लेकिन इस घटना से पशुपालकों के साथ ही कृषि कार्यो के लिए खेत में जाने वाले किसानों में दहशत फैली है।
नीलागोंदी के वन क्षेत्र में सोमवार को दोपहर लगभग 3 बजे, कक्ष क्रमांक 182 के वन क्षेत्र में ढाबेटेकड़ी रीठी परिसर में नीलागोंदी निवासी माणिकराव हटवार और होमराज हटवार की एक गाय को बाघ ने पंजा मारकर घायल कर दिया। साथ ही पास के ही सोनपुरी के एक पशुपालक की गाय घायल हो गई। उसी दिन नीलागोंदी के हिवराज भुरे एक तीन वर्षीय गाय के बछड़े को तेंदुए ने घायल कर दिया था। उन्हें डर है कि, कहीं बाघ किसी दिन मवेशियों पर हमले के बजाए पशुपालकों पर हमला न कर दें। अपनी गायों को चराने ले जाने वाले पशुपालकों में भय का माहौल है।
पिछले सप्ताह, इसी क्षेत्र में एक बाघ ने होमराज हटवार के गाय के बछड़े और दुलीचंद वंजारी के भैस के बछड़े को मौके पर ही अपना निवाला बना लिया था और शेषराज वलथारे की गाय को घायल कर दिया था। चार दिन पहले, बाघ ने पशुपालकों के साथ उनकी पालतू गायों और भैंसों का पीछा करना शुरू कर दिया था। बाघ के लगातार आतंक के कारण पशुपालकों के सामने अपने पशुओं को चराने के लिए कहां ले जाएं, यह प्रश्न उपस्थित हो गया है। इस बढ़ते मामले में बाघ पर नियंत्रण के लिए वन विभाग को सक्रिय करना आवश्यक हो गया है, नहीं तो बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है। नीलागोंदी/गुढ़री गांव वन क्षेत्र में स्थित है, अतः शाकाहारी पशुओं के साथ-साथ शिकारी भेड़िये भी रात में गांव के पास आ जाते हैं। इसलिए पशुपालकों से वन विभाग ने अनुरोध है कि वे झोपड़ी के पास आग जलाएं तथा रात में देखभाल हेतु रोशनी की व्यवस्था करें।
Created On :   6 Aug 2025 1:08 PM IST