‌Bhandara News: अफीम बिक्री मामले में राजस्थानी ढाबे के मालिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अफीम बिक्री मामले में राजस्थानी ढाबे के मालिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • पकड़ी गई थी 307 किलो अफीम
  • पांच दिन पहले पुलिस ने की थी कार्रवाई
  • पहले भी दो बार अफीम छोड़ने आए थे आरोपी

‌Bhandara News पांच दिन पहले शहापुर के होटल के पास पकड़े गए 307 किलो अफीम (डोडा) मामले में पुलिस ने मंगवाने वालों का पता लगाया है। इस मामले में भंडारा तहसील में नागपुर-रायपुर राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 53 पर कन्हालमोह गांव के विरतेजा राजस्थानी ढाबे के मालिक को गिरफ्तार किया है। अफीम के साथ पकड़े गए दो आरोपियों ने कबुल किया कि उन्होंने इसके पहले दो बार ढाबा मालिक को अफीम लाकर दिया था। ढाबा मालिक का नाम राजस्थान के नागौर जिले के जाईल तहसील के नीम चौक निवासी भजनलाल नेमीचंद यादव (28) बताया जा रहा है। वर्तमान में आरोपी यह कन्हालमोह के एआर प्लाजा पेट्रोलपंप के पास अपने ढाबे में रहता है।

बता दें कि 29 जुलाई को भंडारा पुलिस ने जवाहरनगर पुलिस थाना अंतर्गत शहापुर के होटल के पास चोरी की सफारी गाड़ी और 307 किलो गांजा ऐसे लाखों का माल पकड़ा था। कार्रवाई दौरान पुलिस ने दो आरोपी राजस्थान के जोधपुर जिले के फलोदी ग्राम निवासी दिलिप गंगाराम बिश्नोई (24) तथा जयप्रकाश सहीराम बिश्नोई (25) को गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपी और अफीम मंगाने वाला भजनलाल नेमीचंद यादव पुलिस से बचने के लिए एक दूसरे को फोन नहीं करते थे। वह किसी झिंगी एप के माध्यम से संवाद करते थे। इससे अन्य आरोपियों तक पहुंचना पुलिस के लिए चुनौती पूर्ण था। पुलिस ने दिलीप गंगाराम बिन्शोई के साथ सख्ती के साथ पूछताछ की, तब उसने बताया कि इसके पहले भी वह दो बार भंडारा जिले में अफीम छोड़ने के लिए आया था।

दिलीप बिश्नोई ने बताया कि इसके पर अफीम लेने आने वाला व्यक्ति महिंद्रा कंपनी की सफेद गाड़ी से आया था और राजस्थानी भाषा बोल रहा था। इसी आधार पर पुलिस ने भंडारा से लेकर देवरी तक मौजूद सभी राजस्थानी ढाबों की जांच शुरू की। इस दौरान कन्हालमोह के विरतेजा राजस्थानी ढाबे के मालिक भजनलाल नेमीचंद यादव को गाड़ी के साथ पकड़ा गया। पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपी ने कबुल किया कि उसने दिलीप के माध्यम से तीन बार अफीम (डोडा) बुलाया। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन, अपर पुलिस अधीक्षक नीलेश मोरे के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा पुलिस निरिक्षक नितिनकुमार चिंचोलकर, जवाहरनगर के पुलिस निरीक्षक भीमाजी पाटील, सहायक पुलिस निरिक्षक केशव पुंजरवाड, अमलदार पुलिस हवालदार विजय राऊत, रमेश बेदुरकर, श्रीकांत मस्के, पुलिस नायक अंकुश पुराम, पुलिस कान्स्टेबल जगदीश श्रावणकर, योगेश पेठे, चालक पुलिस कान्स्टेबल दिनेश राऊत ने की।


Created On :   5 Aug 2025 1:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story