‌Bhandara News: भंडारा में फेक कॉल कर घरकुल के लाभार्थियों के हिस्से की उठा ली रेत

भंडारा में फेक कॉल कर घरकुल के लाभार्थियों के हिस्से की उठा ली रेत
  • पत्र परिषद में लाभार्थी अश्विन शेंडे ने लगाया आरोप
  • घरकुल लाभार्थियों की सूची में नहीं है नाम

‌Bhandara News वरठी निवासी अश्विन शेंडे का नाम घरकुल लाभार्थियों की सूची में नहीं है, बावजूद उसके नाम से फेक कॉल करके 5 ब्रास रेत उठायी गई। जिसे लेकर अश्विन ने 9 जून को तहसीलदार, उपविभागीय अधिकारी, जिला खनिकर्म अधिकारी, जिला पुलिस अधीक्षक एवं जिलाधिकारी को शिकायत की थी। इस मामले में मामले की जांच सही दिशा में नहीं हो रही है। उक्त आरोप लगाते हुए उच्चस्तरीय जांच समिति गठित करने की मांग 4 अगस्त को पत्र परिषद में की है।

मोहाड़ी तहसील के वरठी निवासी अश्विन शेंडे का सोनुली गांव से कोई संबंध नहीं। फिर भी 24 मई 2025 को उसे एक कॉल आया और घरकुल रेत की रॉयल्टी को लेकर ओटोपी मांगी गई। जबकि सोनुली ग्रामपंचायत में अश्विन शेंडे लाभार्थी ही नहीं है। जिसे लेकर सूचना के अधिकार के तहत सामने आयी जानकारी के अनुसार जिस ट्रक से अश्विन शेंडे के नाम से 5 ब्रास रेत उठायी गई। उसी ट्रक से 1 मार्च 2025 से 9 जून तक उसी वाहन से जिन जिन लाभार्थियों के नाम से प्रत्येक 5 ब्रास रेत उठायी गई। ऐसे 39 लाभार्थियों में से करीब 30 लाभार्थियों के नाम पंचायत समिति की सूची में नहीं है।

ऐसी जानकारी सामने आयी। साथ ही अश्विन शेंडे के आधार कार्ड का इस्तेमाल करके यह ठगी की गई। जिसकी जांच को लेकर 9 जून को वरठी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई थी। 13 जून को वरठी पुलिस ने इस मामले में दो लोगों पर मामले दर्ज किए। किंतु आगे की जांच को लेकर किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी जा रही है। ऐसे कई खुलासे करते हुए अश्विन शेंडे समेत उनके सहकारियों ने उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। पत्र परिषद में सामाजिक कार्यकर्ता अश्विन शेंडे, पूर्व पंचायत समिति सदस्य रवि येलणे, अरविंद येलणे, सामाजिक कार्यकर्ता संजय वासनिक आदि उपस्थित थे।


Created On :   5 Aug 2025 12:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story