Bhandara News: शालेय पोषण आहार के चावल की तस्करी प्रकरण में और तीन आरोपी नामजद

शालेय पोषण आहार के चावल की तस्करी प्रकरण में और तीन आरोपी नामजद
  • 26 जुलाई को पकड़ा था पहला ट्रक, जांच के बाद दूसरा भी ट्रक किया जब्त
  • बिलों में की थी हेराफेरी , 12 लाख 97 हजार का माल पकड़ा
  • अब तक छह लोगों के खिलाफ मामले दर्ज

Bhandara News पुलिस ने 26 जुलाई को शालेय पोषण आहार का चावल भरा ट्रक पकड़ा। जिसमें ट्रक समेत 14 लाख 83 हजार का माल पकड़ा था। इसी समय मौके पर मौजूद दूसरी गाड़ी के माल की भी जांच की गई, लेकिन उस समय नकली बिल दिखाकर वह माल राइस मिल से खरीदी जाने की जानकारी दी गई। इस ट्रक को पकड़कर पुलिस ने 10 हजार किलो चावल और ट्रक सहित कुल 12 लाख 97 हजार का माल जब्त किया। साथ ही 30 जुलाई को तीन आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज किए है। इस मामले में अब छह आरोपियों पर मामले दर्ज है एवं दो ट्रक पुलिस ने जब्त किए है। अवैध तरीके बेचा जा रहा चावल भरा ट्रक खरबी नाका परिसर के खराडी के साईंबाबा राइस मिल में लाया गया था। इस घटना की जानकारी स्थानीय अपराध शाखा एवं आतंकवाद विरोधी दल को मिली।

पुलिस ने इस मामले में एक ट्रक पकड़कर साईंबाबा राइस मिल मालिक ट्रक चालक एवं अन्य एक आरोपी ऐसे तीन व्यक्ति पर मामला दर्ज किया था। जबकि दूसरे ट्रक में लदा चावल तुमसर तहसील की शिवशंकर राइस मिल से खरीदी जाने की जानकारी देकर नकली बिल दिखाए गए।

स्थानीय अपराध शाखा एवं आतंकवाद विरोधी दल के साथ जवाहरनगर पुलिस ने मामले में जांच की तो बिल नकली पाए गए। जिसके बाद दूसरा ट्रक और उसमें लदा चावल जब्त किया गया। जिसमें से पुलिस ने 200 चावल भरी 50 बोरियां अर्थात 10 हजार किलो चावल और ट्रक एमएच 49/एटी-8476 मिलाकर कुल 12 लाख 97 हजार का माल पकड़ा। इस मामले में शालेय पोषण आहार का यह चावल झूठे बिल बनाकर साईंबाबा राइस मिल में बेचने के लिए लाया गया था।

ऐसी रिपोर्ट भंडारा पंचायत समिति विस्तार अधिकारी ने दिया। जिसके आधार पर जवाहरनगर पुलिस थाने में तीनों आरोपियों पर धारा 318(4), 336 (3), 340 (2), 3 (5) भारतीय न्याय संहिता 2023 उपधारा 3,7 अत्यावश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत मामला दर्ज किया गया है। अब तक दो ट्रक एवं छह आरोपियों पर मामले दर्ज किए गए हंै। मामले की जांच पुलिस निरीक्षक भिमाजी पाटील कर रहे हंै। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन, अपर पुलिस अधीक्षक नीलेश मोरे के मार्गदर्शन में जवाहर नगर पुलिस थाने के टीम आतंकवाद विरोधी दल के पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों ने की।

आरोपियों में नागपुर के व्यापारी का भी समावेश : इस मामले में तुमसर के गोवर्धन नगर निवासी हिमांशु शंकर बडरिया (30), ट्रक चालक नईम शेख (35) हिवरी नगर निवासी आरोपी ट्रक मालिक नागपुर हिवरीनगर निवासी हर्ष सुरेश कुंदवानी (22) पर मामला दर्ज किया है।


Created On :   1 Aug 2025 12:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story