- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- भंडारा में चार माह में 236 अवैध रेत...
Bhandara News: भंडारा में चार माह में 236 अवैध रेत लदे वाहनों पर की गई कार्रवाई

- एक करोड़ 70 लाख रुपए का जुर्माना
- रेत का उत्खनन हुआ बंद
Bhandara News जिले में अवैध रेत उत्खनन और वहन रोकने के लिए अलग-अलग विभाग काम कर रहे हंै। जिले में राजस्व विभाग ने 1 अप्रैल से 30 जुलाई 2025 तक चार माह में कुल 108 मामलों में 236 वाहनों पर कार्रवाई की। इन वाहनों पर एक करोड़ 70 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। इनमें से 92 लाख 44 हजार रुपए वसूल किए गए। जिले में वर्तमान में रेत का उत्खनन करना बंद है। केवल नौ डिपो में संग्रहित रेत एक माह तक बिक्री की जाएगी। बारिश के बाद फिर नए से रेत का उत्खनन और बिक्री की जाएगी।
जिले की वैनगंगा, चुलबंद नदी घाटों से रेत का उत्खनन किया जाता है। इसकेलिए शासन ने नियम के अनुसार, डिपो की नीलामी प्रक्रिया रखी है। साथ ही घरकुल लाभार्थियों को नि:शुल्क रेत उपलब्ध करायी जाती है, लेकिन जिले से बड़ी मात्रा में नागपुर समेत संपूर्ण विदर्भ में रेत की ढुलाई की जाती है। जिसके चलते आए दिन रेत चोरी की जाती है, इन रेत चोरियों को रोकने के लिए राजस्व विभाग ने 236 वाहनों को पकड़ा। इन पर 108 मामले दर्ज कर 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया। वाहनों में अवैध रेत पाए जाने पर इनपर राजस्व विभाग ने एक करोड़ 70 लाख रुपयों का जुर्माना लगाया। राजस्व विभाग ने इनमें से 92 लाख 44 हजार रुपए वसूल भी कर लिए। साथ ही अन्य आरोपियों से जुर्माना वसूलने की कार्रवाई चल रही है।
राजस्व के साथ पुलिस विभाग भी लेता है एक्शन : राजस्व विभाग की तरह पुलिस विभाग भी अवैध तरीके से रेत लदे वाहनों पर कार्रवाई करता है। कई बार ऐसे वाहनों पर संयुक्त रूप से कार्रवाई की जाती है। लेकिन कार्रवाई दौरान रेत तस्कर प्रशासकीय टीम पर हमला करने के मामले भी सामने आते हंै। लगातार कार्रवाई के बावजूद भी रेत चोरी थम नहीं रही है।
Created On :   1 Aug 2025 12:46 PM IST