‌Bhandara News: भंडारा जिला परिषद के शिक्षा विभाग को लगा रिक्त पदों का ग्रहण

भंडारा जिला परिषद के शिक्षा विभाग को लगा रिक्त पदों का ग्रहण
  • प्रथम श्रेणी के पद समेत कुल 802 पद रिक्त
  • विद्यार्थियों का हो रहा शैक्षणिक नुकसान, खतरे में भविष्य

Bhandara News शिक्षा का क्षेत्र ऐसा क्षेत्र है जिसके ऊपर देश के आने वाले पीढ़ी का भविष्य पूरी तरह से निर्भर होता है। ऐसे में भंडारा जिला परिषद के शिक्षा विभाग को फिलहाल रिक्त पदों का ग्रहण लगा है। जिससे अध्यापन से लेकर शिक्षा विभाग से संबंधित सभी कार्य प्रभावित हुए हंै। जिले के शिक्षा विभाग में तीन हजार 385 पद मंजूर हैं। जिसमें से कुल 802 पद रिक्त होने के कारण अध्यापन से लेकर शिक्षा विभाग के विभिन्न उपक्रम चलाने में दिक्कतें आ रही है। इस रिक्त पदों में प्रथम, द्वितीय, तृतीय श्रेणी समेत शिक्षकों के रिक्त पदों का समावेश है।

एक तरफ राज्य सरकार शिक्षा विभाग के माध्यम से विभिन्न उपक्रम चलाने का काम शिक्षकों के साथ अधिकारी, समग्र शिक्षा विभाग सभी को सौंप रही है। जिले में कुल 1 हजार 289 शालाएं हंै। जिसमें प्राथमिक एवं माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्तर की शालाओं का समावेश है। भंडारा जिला परिषद के अंतर्गत शिक्षा विभाग में 3 हजार 385 पद मंजूर हंै। जिनमें से 2 हजार 583 पद भरे हैं। इसमें जिला परिषद के कार्यालयीन विभाग में मंजूर 54 पदों में से 10 रिक्त पदों का भी समावेश है। ऐसे कुल 802 पद रिक्त होने के कारण अध्यापन, मूल्याधिष्टित शिक्षा से लेकर विभिन्न उपक्रम प्रभावी ढंग से चलाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

प्रथम और द्वितीय श्रेणी के 19 पद रिक्त : जिला परिषद शिक्षा विभाग में प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी अधिकारियों के कुल 21 पद मंजूर हंै। जिसमें से केवल 2 पद भरे हंै। बाकी 19 पद रिक्त हैं। जिसके कारण शिक्षा विभाग के प्रशासनिक कार्यों पर भी असर पड़ रहा है।

कुल तीन हजार 310 पद मंजूर : शिक्षा विभाग में विस्तार अधिकारी से लेकर मुख्याध्यापक, शिक्षक ऐसे द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी कर्मचारियों के 3 हजार 310 पद मंजूर हंै। जिसमें से दो हजार 537 पद भरे हंै। किंतु 773 पद रिक्त हैं।

उपक्रम प्रभावी ढंग से चलाने में आती है बाधा : रिक्त पदों के कारण राज्य सरकार के विभिन्न उपक्रम चलाते समय कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। एक व्यक्ति को कभी-कभी दो या तीन प्रभार संभालने में मुख्य पद को न्याय देने में काफी दिक्कते आती है। फिर भी पूर्ण क्षमता के साथ काम करने की कोशिश करते हैं। - रवींद्र सोनटक्के, शिक्षाधिकारी (प्राथ.) जिला परिषद भंडारा


Created On :   24 July 2025 5:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story