- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- भंडारा में एक शिक्षक 4 कक्षाओं की...
Bhandara News: भंडारा में एक शिक्षक 4 कक्षाओं की संभाल रहा जिम्मेदारी , शिक्षा विभाग उदासीन

- मामला कोलारी (पट) जिप प्राथमिक शाला का
- शाला को ताला जड़ने की दी चेतावनी
Bhandara News लाखनी तहसील के तहत आने वाले ग्राम कोलारी (पट) स्थित जिला परिषद प्राथमिक शाला के विद्यार्थियों को शिक्षकों की कमी के कारण पढ़ाई का नुकसान रहा है। इस शाला में कक्षा 1 से 4 तक 42 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं और शाला में स्वीकृत दो शिक्षकों में से केवल एक ही शिक्षक कार्यरत है। इस स्थिति के कारण अभिभावकों और विद्यालय प्रबंधन समिति ने शाला में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर आक्रामक रुख अपनाकर शाला को ताला जड़ने की चेतावनी दी है।
कोलारी (पट) की जिला परिषद प्राथमिक शाला 27 जून से शुरू हुई है और यहां विद्यार्थियों का बड़े उत्साह के साथ स्वागत किया गया। किंतु शाला शुरू होने के बाद से ही शिक्षकों की कमी विद्यार्थियों की पढ़ाई में बाधा बन गई है। शाला प्रबंधन समिति के अनुसार, एक शिक्षक चार कक्षाओं की जिम्मेदारी नहीं संभाल सकता। विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलने के लिए तत्काल शिक्षकों की नियुक्ति की आवश्यकता है।
शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रमोद सूर्यभान निंबार्ते ने शाला में शिक्षकों की स्थिति की जानकारी देते हुए कहा कि, विद्यार्थियों की पढ़ाई का नुकसान रोकने के लिए शिक्षकों की भर्ती के लिए तत्काल कार्रवाई करें। आगामी 15 दिनों में रिक्त पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की गई तो अभिभावक लोकतांत्रिक तरीके से विरोध प्रदर्शन करके शाला को ताला जडने की चेतावनी देकर भूख हड़ताल करने की भी तैयारी में है।
शाला में शिक्षक की नियुक्त करने की मांग : शिक्षक भर्ती के लिए ग्रामीणों और शाला प्रबंधन समिति ने पंचायत समिति लाखनी के समूह शिक्षा अधिकारी से बुधवार, 27 अगस्त को ज्ञापन सौंपकर शिक्षक नियुक्ति की मांग की है। साथ ही शाला की स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
इस पर तत्काल उपाय नहीं किए गए, तो अभिभावक और स्कूल प्रबंधन समिति स्कूल को बंद कर देंगे और आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे ऐसी चेतावनी स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रमोद निंबार्ते, सदस्य राजू ज़ंजाड, भैयाजी ज़ंजाड, जयेंद्र सैयाम, दादाराम बावनकुले, गणेश बडवाइक, मोतीराम गाधवे, गुरुदेव सोनवणे, करिश्मा बावनकुले, संदीप नांदगावे, सतीश सूर्यवंशी, हितेश ठवकर और अन्य अभिभावकों ने दी।
बताया जाता है कि, शाला के एक शिक्षक सेवानिवृत्त हो गए हैं। इस लिए वर्तमान में शाला में कार्यरत एक ही शिक्षक सभी कक्षाओं का प्रभार संभाल रहा है। जिसके कारण शिक्षक के लिए सभी छात्रों पर ध्यान देना एक चुनौती बन गया है।
अब तक ठोस कार्रवाई नहीं : शैक्षणिक सत्र शुरू हुए तीन महीने बीत चुके हैं। शाला प्रबंधन समिति और अभिभावक समूह शिक्षकों की भर्ती के लिए लगातार वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिख रहे हैं। किंतु अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इस लिए अभिभावक समूह और शाला प्रबंधन समिति ने आंदोलन की तैयारी में है।
शिक्षकों की भर्ती की जाएगी : कोलारी जिला परिषद प्राथमिक शाला में शिक्षकों की कमी की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई है। नए शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। भर्ती के बाद पूर्णकालिक शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। तब तक स्कूल प्रबंधन समिति और अभिभावक वर्ग सहयोग करें। - सुभाष बावनकुले, समूह शिक्षा अधिकारी, पं.स.लाखनी
Created On :   28 Aug 2025 3:50 PM IST