Bhandara News: भंडारा में रेत लदे वाहनों समेत 20.12 लाख रुपए का माल पकड़ा

भंडारा में रेत लदे वाहनों समेत 20.12 लाख रुपए का माल पकड़ा
  • कारधा पुलिस थाने में तीन आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज
  • अवैध रेत वहन कर रहे तीन ट्रैक्टर पकड़े

Bhandara News कारधा पुलिस थाना के तहत आने वाले सुरेवाड़ा पुनर्वसन परिसर में स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध रेत वहन कर रहे तीन ट्रैक्टर पकड़े। इस कार्रवाई में पुलिस ने ट्रैक्टर समेत 2 ब्रास रेत ऐसा कुल 20 लाख 12 हजार रुपए का माल जब्त किया। साथ ही तीन आरोपियों पर मामले दर्ज किए गए।

भंडारा तहसील के तहत आने वाले सुरेवाड़ा परिसर में स्थानीय अपराध शाखा की टीम पेट्रोलिंग कर रही थी। इस दौरान सुरेवाड़ा पुनर्वसन निवासी आरोपी आकाश सुरेश खोब्रागडे (29) अनिल नरेंद्र ठाकुर (27) दोनों एक बिना नंबर का ट्रैक्टर एवं एक ट्रैक्टर क्रमांक एमएच 36 एएल 1565 से दोनो ट्रैक्टर में एक एक ब्रास रेत भरकर ले जा रहे थे। पुलिस ने दोनों वाहन चालकों के पास रेत वहन की रॉयल्टी नहीं होने के कारण आरोपियों पर पुलिस ने धारा 303 (2), 3(5) के तहत मामले दर्ज किए हैं एवं दोनों के पास से 14 लाख 12 हजार रुपए का माल जब्त किया।

दूसरी कार्रवाई में पुलिस हवलदार स्थानीय अपराध शाखा के श्रीकांत रविदास मेश्राम उसरागोंदी परिसर में गश्त लगा रहे थे। करचखेड़ा से उसरागोंदी मार्ग पर आरोपी ट्रैक्टर चालक मालिक मंडणगांव निवासी मंगेश शालिक निंबार्ते (32) ने सबूत मिटाने के उद्देश्य से हायड्रोलिक ट्रॉली का प्रयोग कर रास्ते पर रेत डाली। इस मामले में भी पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज करते हुए आरोपी के पास से 6 लाख रुपए का ट्रैक्टर जब्त किया। पुलिस ने इस मामले में धारा 303 (2), 238 भारतीय न्याय संहिता उप धारा 7,9 पर्यावरण सुरक्षा कानून के तहत मामला दर्ज किया।

यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक नूरुल हसन, अप्पर पुलिस अधीक्षक नीलेश मोरे, पुलिस निरीक्षक नितिन चिंचोलकर के मार्गदर्शन में पुलिस हवलदार दोनोंडे एवं श्रीकांत मस्के कर रहे है।

Created On :   28 Aug 2025 3:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story