‌Bhandara News: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डाक्टर का आपत्तिजनक वीडियो वायरल

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डाक्टर का आपत्तिजनक वीडियो वायरल
  • ग्रामीणों के विरोध के बाद तत्काल तबादला
  • मुरमाड़ी (तुपकर) के नागरिकों ने की पद से हटाने की मांग

‌Bhandara News लाखनी तहसील के मुरमाड़ी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत वैद्यकीय अधिकारी डॉ. मोम्मद शाहिल अंसारी का सार्वजनिक स्थान पर महिला के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद ग्रामीणों ने संबधित अधिकारी पर कार्रवाई की मांग की। इंसानियत को शर्मसार करने वाले इस वीडियो के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उपरोक्त वैद्यकीय अधिकारी का सरांडी के स्वास्थ्य केंद्र में तबादला किया गया।

कुछ दिनों पहले भंडारा शहर के पास बने निवासी अपार्टमेंट के पास खुली जगह का पुरुष और महिला का आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ था। बाद में बता चला कि यह वीडियो लाखनी तहसील के मुरमाड़ी के प्रा. स्वा. केंद्र के वैद्यकीय अधिकारी का है। डॉक्टर को मरीजों का भगवान कहा जाता है, लेकिन इस तरह का वीडियो सामने आने के बाद समाज में रोष पैदा हुआ। मुरमाड़ी तुपकर के ग्रामीणों ने इसे लेकर आपत्ति जतायी। इससे गांव की बदनामी होने की बात कहते हुए असुरक्षित महसूस की।

ऐसे डॉक्टर के पास महिला, युवती, इलाज के लिए भेजना असुरक्षित होने का डर ग्रामीणों ने व्यक्त किया। ग्राम के नितिन रणदिवे, देवेश नवखरे, रोहित प्रधान, उमेश गायधनी, पंकज रामटेके, हत्तीमारे, गायधने, मेघनाथ मेश्राम, मुलुंडे, देशमुख, कठाने आदि ने जिलाधिकारी तथा जिला स्वास्थ्य अधिकारी से मिलकर उक्त डॉक्टर को निष्कासित करने की मांग की थी। जिसके बाद शुक्रवार, 29 अगस्त को उपरोक्त डॉक्टर का सरांडी केंद्र में तबादला किया गया।


Created On :   30 Aug 2025 4:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story