- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- संरक्षित वनक्षेत्र में चल रहे शराब...
Bhandara News: संरक्षित वनक्षेत्र में चल रहे शराब अड्डों पर छापे, पांच आरोपी गिरफ्तार

- पुलिस ने 4,800 रुपए का माल किया ज़ब्त
- पुलिस ने अवैध रूप से शराब बनाते रंगेहाथ पकड़ा
Bhandara News वन विभाग ने तहसील के पापड़ा 2 नियत क्षेत्र के वांगी ग्राम स्थित कक्ष क्रमांक 127 में संरक्षित वनक्षेत्र में चल रहे अवैध शराब अड्डे पर वनविभाग की टीम ने छापा मारा।
इस कार्रवाई में वनविभाग ने पांच आरोपियों को अवैध रूप से शराब बनाते रंगेहाथ पकड़ा। यह कार्रवाई 27 अगस्त को वन परिक्षेत्र अधिकारी एस. आर. कात्रे और सहायक वन संरक्षक एस. टी. मेंढे के मार्गदर्शन में की गई।
साकोली क्षेत्र के सहायक वनपाल सी. एस. बालपांडे ने वनरक्षकों और वनकर्मियों की एक टीम के साथ संयुक्त गश्त लगा रहे थे। इस दौरान आरोपी धनराज बलिराम नेवारे (47), चंद्रशेखर लक्ष्मण शहारे (49), स्वराज मनोहर मुर्खे (36), जितेंद्र जयचंद भावे (36) और दीना हना राऊत (64) सभी शराब अड्डे पर हाथभट्टी की शराब निकालते हुए पकड़े गए।
आरोपियों के पास से पुलिस ने कुल 120 लीटर महुआ सडवा कीमत 4 हजार 200 रुपए, 1 लीटर महुआ शराब कीमत 100 रुपए और 10 किलो सूखा महुआ कीमत 500 रुपए ऐसा कुल 4 हजार 800 रुपए का माल जब्त किया गया।
राज्य आबकारी विभाग को इसकी सूचना देने के बाद, निरीक्षक एस. जी. ठाकुर और उपनिरीक्षक एस.आर. मेश्राम ने मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई की और आरोपियों को हिरासत में ले लिया। वन परिक्षेत्र अधिकारी कात्रे ने नागरिकों से वन क्षेत्र में ऐसी अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए तुरंत सूचना देने का आह्वान किया।
Created On :   29 Aug 2025 4:37 PM IST