Mumbai News: मैंने खुद ही भंडारा के पालकमंत्री पद से हटने की पेशकश की थी - संजय सावकारे

मैंने खुद ही भंडारा के पालकमंत्री पद से हटने की पेशकश की थी - संजय सावकारे
  • गृह राज्य मंत्री पंकज भोयर बने भंडारा के नए पालक मंत्री
  • सावकारे को बुलढाणा का सहपालक मंत्री बनाया गया

Mumbai News प्रदेश सरकार की ओर से भंडारा जिले का पालक मंत्री बदलने के बाद राज्य के वस्त्रोद्योग मंत्री संजय सावकारे ने सफाई दी है। सरकार ने भंडारा जिले के पालक मंत्री पद पर सावकारे को हटाकर प्रदेश के गृह राज्य मंत्री (ग्रामीण) को पंकज भोयर को नियुक्त किया है। जबकि सावकारे को बुलढाणा का सहपालक मंत्री बनाया गया है। राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है।

इस पर मंगलवार को मंत्रालय में सावकारे ने सफाई देते हुए कहा कि मैं जलगांव जिले का हूं। इसलिए बतौर पालक मंत्री मेरे लिए भंडारा जिले का दौरा करना असुविधाजनक था। जलगांव से भंडारा पहुंचने में छह से सात घंटे लगते थे। इसलिए मैंने नियुक्ति के बाद ही मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से आग्रह किया था कि भंडारा का पालक मंत्री किसी दूसरे मंत्री को बनाया जाए। जो भंडारा के आसपास के जिले के हो।

कोई घटना होने पर मैं तत्काल नहीं पहुंच पा रहा था। इसलिए मुख्यमंत्री ने भंडारा के पालक मंत्री पद पर भोयर को नियुक्त किया है। इस बीच भंडारा से शिवसेना (शिंदे) के विधायक नरेंद्र भोंडेकर ने दावा किया कि सावकारे पर पद छोड़ने का दबाव था। इस पर पलटवार करते हुए सावकारे ने भोंडेकर को क्या मालूम कि मुझ पर किसका जवाब था? मुझ पर किसी का दबाव नहीं था। मैंने मुख्यमंत्री से खुद ही किसी मंत्री को भंडारा का पालक मंत्री बनाने का आग्रह किया था।


Created On :   26 Aug 2025 7:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story