Mumbai News: संजय राऊत ने कहा - मुझे गंभीर बीमारी, जल्द वापस लौटूंगा - प्रधानमंत्री मोदी ने स्वास्थ्य लाभ की कामना की

संजय राऊत ने कहा - मुझे गंभीर बीमारी, जल्द वापस लौटूंगा - प्रधानमंत्री मोदी ने स्वास्थ्य लाभ की कामना की
  • बहुत जल्द नए साल में स्वस्थ्य होकर वापस लौटूंगा
  • संजय राऊत की अचानक तबीयत बिगड़ गई
  • प्रधानमंत्री मोदी ने स्वास्थ्य लाभ की कामना की

Mumbai News. शिवसेना (उद्धव) सांसद एवं प्रवक्ता संजय राऊत की अचानक तबीयत बिगड़ गई है। राऊत ने यह जानकारी खुद सोशल मीडिया पर देते हुए कहा कि उन्हें एक गंभीर बीमारी का पता चला है, जिसका इलाज चल रहा है। ये बीमारी गंभीर है। लेकिन मैं बहुत जल्द नए साल में स्वस्थ्य होकर वापस लौटूंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राऊत की बीमारी की जानकारी मिलने पर उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है। सांसद राऊत ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि मैं पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ हूं। जांच के बाद डॉक्टरों ने गंभीर बीमारी की पुष्टि की है। फिलहाल इलाज जारी है। मुझे डॉक्टरों ने भीड़भाड़ से बचने की सलाह दी है। घर से बाहर निकलने से मना किया है। मुझे आशा है कि मैं जल्द ही स्वस्थ होकर आप सभी के बीच में लौटूंगा। पार्टी सूत्रों के अनुसार राऊत की तबीयत पिछले सप्ताह से ठीक नहीं है। कुछ दिनों पहले उन्हें विस्तृत जांच के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था। डॉक्टरों ने उनकी हालत को स्थिर बताया है और कहा कि फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है। इस खबर के बाद राजनीतिक हलकों में चिंता का माहौल है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राऊत की बीमारी की जानकारी मिलने पर सोशल मीडिया पर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। राऊत ने पीएम मोदी की शुभकामनाओं के लिए आभार जताया है।

Created On :   31 Oct 2025 9:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story