- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- चुनाव आयोग के खिलाफ विपक्ष का बड़ा...
Mumbai News: चुनाव आयोग के खिलाफ विपक्ष का बड़ा मोर्चा , उद्धव-पवार-राज और विपक्ष के नेता होंगे शामिल

- मतदाता सूची में कथित गड़बड़ियों, मत चोरी मामला
- चुनाव आयोग के खिलाफ विपक्ष का बड़ा मोर्चा
- ठाकरे बंधू फिर एक मंच पर होंगे
Mumbai News. राज्य में मतदाता सूची में कथित गड़बड़ियों, मत चोरी और चुनाव आयोग के बेजबाबदार रवैये के खिलाफ विपक्षी दलों ने एकजुट होकर आंदोलन करने का ऐलान किया है। शनिवार को विपक्ष 'सत्य का मोर्चा' निकालने जा रहा है जिसमें महाविकास आघाड़ी के सभी दल शिवसेना (उद्धव), राकांपा (शरद), कांग्रेस के आलावा महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) और अन्य विपक्षी दल शामिल होंगे। मोर्चा दोपहर 1 बजे फैशन स्ट्रीट से शुरू होगा, जो मेट्रो सिनेमा मार्ग से होते हुए मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के मुख्य प्रवेश द्वार पर समाप्त होगा। इस मोर्चे में उद्धव ठाकरे, शरद पवार, राज ठाकरे के आलावा कांग्रेस और शरद गुट के नेता शामिल होंगे।
शिवसेना (उद्धव) नेता अनिल परब ने बताया कि महाआघाड़ी के नेता उद्धव ठाकरे, शरद पवार, जयंत पाटील, कांग्रेस के नेता, मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे और वामपंथी दलों के प्रमुख नेता भी इस मोर्चे में मौजूद रहेंगे। यह केवल राजनीतिक दलों का आंदोलन नहीं है, बल्कि वे मतदाता भी इसमें शामिल होंगे जिन्हें लगता है कि उनका वोट चोरी हुआ है। खबर है कि पुलिस से शुक्रवार देर शाम तक इस मोर्चे के आयोजन को लेकर इजाजत नहीं मिली है। लेकिन आघाडी के नेता मोर्चे के आयोजन को लेकर अटल हैं। मोर्चे से पहले उद्धव गुट ने 15 सेकंड का एक टीजर सोशल मीडिया पर जारी किया है, जिसमें उद्धव ठाकरे अपने पुराने भाषण के अंश में कहते नजर आ रहे हैं कि लोकतंत्र में आमतौर पर मतदाता सरकार चुनते हैं, लेकिन अब हालात ऐसे हैं कि सरकार मतदाता चुनने लगी है। हमारा अधिकार है कि फर्जी मतदाताओं को वोट डालने नहीं देंगे। नहीं मतलब नहीं। अगर ये गलतियां नहीं सुधारी गईं, तो चुनाव कराना है या नहीं, यह फैसला हमें मिलकर करना पड़ेगा। इस टीजर में लोकतंत्र और असली मतदाताओं की आवाज उठाने के लिए, जैसे वाक्यों के साथ चुनाव आयोग के खिलाफ आंदोलन की झलक दिखाई गई है।
ठाकरे बंधू फिर एक मंच पर होंगे
दोनों ठाकरे बंधुओं की पिछले तीन महीनों से चला आ रही मुलाकात का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहेगा, जब दोनों भाई एक मंच पर सरकार और चुनाव आयोग के खिलाफ बोलते हुए दिखाई देंगे। मुंबईकरों को असुविधा न हो इसलिए मोर्चा दोपहर 1 से 4 बजे के बीच आयोजित किया गया है। जानकारी के मुताबिक विपक्ष के सभी दलों के कार्यकर्ता शनिवार सुबह से जुटने शुरू होंगे। चूंकि इस मोर्चे को शुक्रवार देर शाम तक पुलिस की इजाजत नहीं मिली, इसलिए मोर्चे की शुरुआत की वाली जगह पर स्टेज बनाने का काम शुरू नहीं हो सका। हालांकि राज्य भर से आघाडी और मनसे के कार्यकर्ता मोर्चे में शामिल होने के लिए शुक्रवार शाम से ही मुंबई पहुंचने शुरू हो गए।
इस रुट से निकलेगा मोर्चा
उद्धव गुट के नेता अनिल परब के मुताबिक सबसे पहले सभी दलों के कार्यकर्ता फैशन स्ट्रीट पर इकट्ठा होंगे। यहां से मोर्चे की शुरुआत होगी जो मेट्रो सिनेमा मार्ग से होते हुए बीएमसी मुख्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार पर समाप्त होगा। खबर है कि मोर्चे की समाप्ति की जगह पर सभी प्रमुख नेताओं का भाषण होगा।
Created On :   31 Oct 2025 8:02 PM IST












