- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- महुआ शराब विक्रेता की जेल रवानगी,...
Bhandara News: महुआ शराब विक्रेता की जेल रवानगी, माल सहित पकड़ा था पुलिस ने

- पुलिस ने कार्रवाई दौरान आरोपी को कई बार पकड़ा
- अवैध तरीके से महुआ शराब बनाकर बेचते थे आरोपी
Bhandara News तुमसर तहसील के हसारा ग्राम परिसर में अवैध तरीके से महुआ शराब बनाकर बेचने वाले आरोपी के खिलाफ एमपीडीए कानून अंतर्गत कार्रवाई कर उसकी जेल में रवानगी की गई।
कार्रवाई को लेकर पुलिस ने जिलाधिकारी को प्रस्ताव भेजा था। जिसे मंगलवार 2 सितंबर को मंजूरी मिली। जिसके बाद आरोपी की कारागार में रवानगी की गई। आरोपी का नाम तुमसर तहसील के हसारा ग्राम निवासी लक्ष्मण उर्फ लक्ष्या हरी कुंभले (39) बताया जा रहा है। लक्ष्मण उर्फ लक्ष्या कुंभले यह परिसर में पिछले पांच वर्षों से अवैध तरीके से शराब बनाता था और उसकी परिसर में बिक्री करता था।
पुलिस ने कार्रवाई दौरान आरोपी को कई बार पकड़ा। लेकिन वह गवाहदारों को रुपए देकर न्यायालय से बचकर निकलता था। इससे परिसर में कानून व्यवस्था बिगड़ने लगी थी। जिसके चलते जिला पुलिस अधीक्षक नुरूल हसन के मार्गदर्शन में आरोपी लक्ष्मण उर्फ लक्ष्या हरी कुंभले के खिलाफ जिलाधिकारी सावन कुमार को एमपीडीए कानून अंतर्गत कार्रवाई करने का प्रस्ताव भेजा गया था।
इस प्रस्ताव को जिलाधिकारी कुमार ने 2 सितंबर को मंजूरी दी। जिसके बाद आरोपी की कारागार में रवानगी की गई। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक नुरूल हसन, सहायक पुलिस अधीक्षक नुरूल हसन, उपविभागीय पुलिस अधिकारी मयंक माधव के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक नितिनकुमार चिंचोलकर, तुमसर के थानेदार पुलिस निरीक्षक संजय गायकवाड की टीम ने की।
Created On :   4 Sept 2025 3:32 PM IST