- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- गणेश मंडल की झांकियां देखने आए युवक...
Bhandara News: गणेश मंडल की झांकियां देखने आए युवक को ट्रक ने कुचला,पत्नी और बेटा घायल

- परिवार व दोस्तों के साथ दोपहिया से गणपति देखने के लिए आए थे
- ट्रक चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते मारी टक्कर
Bhandara News परिवार व दोस्तों के साथ दोपहिया से गणपति देखने के लिए आए युवक की ट्रक की चपेट में आने से दर्दनाक मृत्यु हो गई। जबकि पत्नी व बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना जिला परिषद चौक–साई मंदिर रोड पर बालाजी लॉन के सामने घटित हुई।
भंडारा पुलिस ने 3 सितबंर को मृतक के पिता नागपुर जिले के मौदा तहसील के मोहाड़ी (गोवरी) गांव निवासी गजानन महादेव चकोले (63) की शिकायत पर ट्रक के चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मृतक का नाम नागपुर जिले के मौदा तहसील के मोहाड़ी (गोवारी) निवासी जगदीश गजानन चकोले (36) बताया जा रहा है। वहीं जगदीश की पत्नी शुभांगी (27) व बेटा अद्विक (3) यह गंभीर रूप से घायल हुए। जगदीश परिवार के सदस्यों व दोस्तों के साथ गांव से भंडारा में सार्वजनिक गणेश मंडलों में गणपति देखने के लिए आया था। इस दौरान वह अपनी दोपहिया क्रमांक एमएच 40 एयु 6163 पर पत्नी व बेटे को लेकर जा रहा था।
जिला परिषद चौक के थोड़ा सामने आने पर उसे अशोक लेलैंड कंपनी का ट्रक क्रमांक सीजी 07 बीपी 9677 के चालक ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए जगदीश चकोले की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई। जबकि पत्नी शुभांगी और बेटा अद्विक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन पर अस्पताल में इलाज शुरू है। भंडारा पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ धारा 106 (1), 125 (ए), 125 (बी) भारतीय न्याय संहिता 2023, उपधारा 184 मोटार वाहन कानून के तहत मामला दर्ज किया था। मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक नवखरे कर रहे है।
Created On :   4 Sept 2025 3:18 PM IST