- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- इधर सरकार चला रही सर्वशिक्षा अयान,...
Bhandara News: इधर सरकार चला रही सर्वशिक्षा अयान, उधर सड़क के लिए अनशन पर बैठे नौनिहाल

- सड़क न होने से घुटनों तक पानी से गुजरकर जाना पड़ रहा स्कूल
- बच्चों को कंधों पर उठाकर मार्ग पार कराते हैं पालक
Bhandara News सरकार चला रही सर्वशिक्षा अिभयान, लेकिन उधर सड़क के लिए अनशन पर नौनिहाल बैठे हैं। यह मामला भंडारा जिले का है। मानसून के दौरान तहसील के सरांडी बुज. गांव से टोली तक की सड़क पर बारिश के दिनों में घुटनों तक पानी रहता है। कभी-कभी घुटनों से ऊपर पानी भर जाता है। जिससे इस सड़क पर रहने वाले 13 परिवारों और उनके बच्चों को जान हथेली पर रखकर स्कूल जाना पड़ता है। इसलिए, इस पानी को निकालने का उचित प्रबंधन करने के और सीमेंट-कांक्रिट सड़क की तत्काल स्वीकृति की मांग को लेकर शिवसेना (उबाठा) गुट के लाखांदूर तहसील प्रमुख विनोद ढोरे ने सरांडी गांव के छत्रपति शिवाजी चौक में 28 अगस्त को अनशन शुरू किया। जिसमें स्कूल जाने वाले 7 छोटे-छोटे छात्रों भी समावेश रहा।
सरांडा बुज गांव के लगभग 13 परिवार पिछले 70 वर्षों से गांव के हेटी टोली पर रह रहे हैं। चूंकि यहां के 8 छोटे छात्र जिप स्कूल में पढ़ते हैं, इसलिए वे प्रतिदिन इसी मार्ग से गांव से टोली आते-जाते हैं। मानसून के दौरान इस मार्ग पर घुटनों तक पानी भर जाता है और भारी बारिश के कारण कमर तक पानी हो जाता है। ऐसी स्थिति में, इस हेटी टोली पर रहनेवाले माता-पिता अपने छोटे बच्चों को कंधों पर उठाकर कमर तक पानी में स्कूल छोड़ने जाते हैं।
वहीं, मानसून के दौरान क्योंकि अन्य समय में यहां घुटनों तक पानी होता है, ये छोटे छात्र एक-दूसरे का हाथ पकड़कर एक-दूसरे का सहारा लेकर घुटनों तक पानी में चलते हैं। इस संबंध में सिंचाई विभाग और जिला परिषद के संबंधित विभाग को बार-बार निर्देश और पत्राचार करने के बावजूद अनदेखी हुई है। इसको लेकर शिवसेना उबाठा गुट की ओर से लाखांदूर तहसील प्रमुख विनोद ढोरे ने 20 अगस्त को जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया था। जिसमें सीमेंट कांक्रीट की सड़क को तत्काल मंजूरी देने की मांग की थी। उन्होंने यह भी चेतावनी दी थी कि, मांगें पूरी नहीं हुई, तो वे 28 अगस्त को स्कूली बच्चों के साथ आमरण अनशन पर बैठेंगे।
साथ ही लाखांदूर के गुट विकास अधिकारी और जिप विभाग के अभियंता इस परिस्थिति का जायजा और स्थिति की समीक्षा करने 13 अगस्त को यहां आए थे फिर भी इस संबंध में कोई कदम नहीं उठाया गया है। इस जमा पानी के कारण यहां के किसान, खेत मजदूर और स्कूली बच्चे बहुत पीड़ित हैं। इस जमा पानी में किसी बच्चे के साथ अनुचित घटना होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।
इस लिए, इस सड़क पर जमा पानी का तुरंत उचित तरीके से प्रबंधन को लेकर शिवसेना उबाठा गुट की ओर से लाखांदूर तहसील प्रमुख विनोद ढोरे ने 20 अगस्त को जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया था। जिसमें सीमेंट कांक्रीट की सड़क को तत्काल मंजूरी देने की मांग की थी। उन्होंने यह भी चेतावनी दी थी कि, मांगें पूरी नहीं हुई, तो वे 28 अगस्त को स्कूली बच्चों के साथ आमरण अनशन पर बैठेंगे। इस बात की ओर अनदेखी के कारण विनोद ढोरे ने 28 अगस्त को सरांडी बुज. गांव के शिवाजी चौक क्षेत्र में 7 स्कूली छात्रों के साथ आमरण अनशन शुरु किया। अनशनकर्ताओं में शिवा ढोरे, नितीन ढोरे, ललित वाझुलकर, रुपेश चांदेवार, सुनील ढोरे, ताराचंद मातेरे, लीलाधर तिघरे, विग्नेश्वर मैंद, श्रीकृष्णा मातेरे केशव ढोरे, नरेश मातेरे, भोला ढोरे, चक्रधर ढोरे, गणेश उरकुडे, बलीराम तूपटे, छगन ढोरे का समावेश है।
Created On :   29 Aug 2025 4:23 PM IST