‌Bhandara News: 20 साल पहले बना था शव विच्छेदन गृह आज तक नहीं हुआ एक भी पोस्टमार्टम

20 साल पहले बना था शव विच्छेदन गृह आज तक नहीं हुआ एक भी पोस्टमार्टम
  • सात दशक पुराना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी हुआ खस्ताहाल
  • सरकारी निधि की बर्बादी

Bhandara News समीपस्थ ग्राम गोबरवाही में वर्ष 1953 में स्थापित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में लगभग 20 वर्ष पूर्व लाखों रुपए खर्च कर शव विच्छेदन गृह का निर्माण किया गया, लेकिन आश्चर्य की बात है कि, आज तक इस शव विच्छेदन गृह में एक भी पोस्टमार्टम नहीं हुआ है, जाे वर्षों से धूल खाते पड़ा हैं। यहीं नहीं सात दशकों से स्वास्थ्य सेवा दे रहा यह केंद्र भी अब धीरे-धीरे खंडहर बनते जा रहा हंै। जो सरकारी निधि की बर्बादी का ज्वलंत उदाहरण है।

उल्लेखनीय है कि, शासन-प्रशासन की ओर से तुमसर-कटंगी महामार्ग पर स्थित गोबरवाही गांव में 1953 में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की गई थी। ताकि आसपास के 28 गांवों की करीब 38 हजार आबादी को बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। बाद में इसे “मदर पीएचसी” का दर्जा भी दिया गया। लेकिन इतने वर्षों में शासन-प्रशासन ने इस पुरानी स्वास्थ्य केंद्र की सुध नहीं ली और ना ही इसकी मरम्मत करायी। नतीजतन वर्तमान में इस इमारत की हालत अत्यंत जर्जर होकर इसके कमजोर ढांचे को देखकर स्वयं लोग ही यहां आने से कतराते है। मजबूरन जो मरीज यहां इलाज कराने के लिए पहुंचते है, उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

सीमित स्टाफ और अपर्याप्त संसाधनों के कारण गर्भवती महिलाओं को प्रसूति के लिए और गंभीर मरीजों को इलाज हेतु 30 कि.मी. दूर तुमसर उपजिला अस्पताल जाना पड़ रहा है। कई मामलों में समय पर इलाज न मिलने के कारण मरीजों की जान गंवानी पड़ी है। 70 साल से सेवा दे रहा यह केंद्र धीरे-धीरे खंडहर बन गया है और सरकार की नीतियां सिर्फ कागज़ों तक सीमित रह गई हैं। इस ओर स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन को गंभीरता से ध्यान देना आवश्यक है।

Created On :   13 Sept 2025 3:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story