- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- भंडारा में नशे में धुत लोगों ने...
Bhandara News: भंडारा में नशे में धुत लोगों ने पुलिस नायक समेत दो लोगों को पीटा

Bhandara News मिटेवानी गांव स्थित आस्था बार में काफी हंगामा हुआ। बार में शराब पीने के लिए आए पुलिस नायक और उसके दोस्त को मामूली विवाद में पीटा गया। इस घटना में तुमसर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। जबकि दो फरार है। घायलों में यातायात पुलिस नायक राकेश पटले और उसके दोस्त दुर्गेश तांडेकर का समावेश है। पकड़े गए आरोपियों में आंबागड़ निवासी दिनेश राठोड़ तथा दीप श्यामकुंवर का समावेश है।
जानकारी के अनुसार पुलिस नायक पटले और उसका दोस्त तांडेकर यह दोनों आस्था बार में शराब पी रहे थे। इसी दौरान वहा मौजूद दिनेश राठोड़ का मोबाइल टेबल से नीचे गिर गया। राकेश पटले ने मोबाइल उठाया तो तुमने मोबाइल फोन क्यों उठाया?
पुलिस की छवि हुई खराब : इस घटना से परिसर में पुलिस की छवि धूमिल हो गई। पुलिस पहले नशे में धुत हंगामा करने वाले नागरिकों पर कार्रवाई करती थी, लेकिन खुद पुलिस कर्मचारी ही बार में विवाद का शिकार हुए। इससे पुलिस बल के अनुशासन पर एक बड़ा सवालिया निशान लग गया है। अगर कानून लागू करने वाले ही ऐसे कृत्यों में शामिल रहेंगे तो आम नागरिक को क्या संदेश जाएगा? यह सवाल सामने आ रहा है।
इस मामूली बात पर बहस होने लगी। यह बहस इतनी बढ़ी की आरोपियों ने काच का गिलास पुलिस नायक पटले के सिर पर फोड़ दिया। बीच - बचाव करने आए राकेश के दोस्त तांडेकर पर भी दिनेश और उसके साथियों ने हमला किया। घायलों को तुरंत तुमसर के उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। दुर्गेश तांडेकर की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें भंडारा जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
पुलिस ने जब्त किए सीसीटीवी फुटेज : इस मामले में उपविभागीय पुलिस अधिकारी मयंक माधव मौके पर पहुंचे। बताया गया कि पुलिस ने बार से सीसीटीवी फुटेज जब्त की। जांच के बाद असली सच्चाई सामने आएगी। घटना के बाद वरिष्ठ अधिकारियों की चुप्पी से नागरिकों में नाराजगी है। सहायक पुलिस निरीक्षक मुंढे मामले की जांच कर रहे हैं।
Created On :   23 Sept 2025 3:42 PM IST